आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गैंजी पंजीयन क्रमांक 1419 का 63 वां वार्षिक आम सभा संपन्न हुआ
डोंडीलोहारा :- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गैंजी पंजीयन क्रमांक 1419 का 63 वां वार्षिक आम सभा संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति सावित्री जगनायक सरपंच अध्यक्षता श्री मान चेतन लाल राणा जी पुर्व जनपद सदस्य, विशेष अतिथि श्रीमान जी आर सीवना जी श्री मान रामदेव देशमुख जी समिति प्रबंधक, श्रीमान त्रिलोचन सिंह साहु जी ईफको बालोद, लखन जगनायक जी, पंचायतों राम तारम जी, नंदकिशोर तिवर जी, सोमनाथ कोसमा जी, हेमचंद धनकर जी, तिलक यामले जी,रतन लाल कोमा जी, भीखम रावटे जी , एवं 14 गांव के पंजीकृत कृषकों के उपस्थित में शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ भगवान बलराम और छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर किया गया
समीति प्रबंधक देशमुख जी स्वागत भाषण में आय ब्यय वर्ष 21-22 की जानकारी देते हुए बताया कि खाद में 172,904.68 रुपए लाभ हुआ, उपभोक्ता मे 217,406.98 रुपए लाभ हुआ, धान खरीदी में 262887.35 रुपए लाभ हुआ पंजीकृत कृषकों की संख्या 1767 ,कुल क्षेत्र 14 गांव के किसान लाभान्वित हो रहे हैं अंश कालिन ऋण 0% है
साथ ही समिति द्वारा गौव पालन, मत्स्य पालन, मध्यम कालिन ऋण, तार फेसिंग लोन समिति के माध्यम से किसान लाभान्वित हो सकते हैं । त्रिलोचन सिंह साहु जी ईफको बालोद द्वारा कृषक भाईयों को खाद के बारे में बहुत जबरदस्त जानकारी देते हुए बताया कि दानेदार युरिया, डी ए पी, सगारिका टानिक के साथ साथ लिक्विड का उपयोग करने से आपकी फसल की पैदावार में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी रसायनिक खाद से जमीन की उर्वरता समाप्त हो रही है
लिक्विड का उपयोग करने से ट्रांस्पोटिग का लागत में कमी होगी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर श्रीमान जी आर सीवना जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा बैंक और समिति का संबंध चोली दामन का रिश्ता है समिति का संचालन बैंक से होता है कोई भी व्यक्ति को किसी भी तरह की आवश्यकता होती है तो समिति और बैंक आपके साथ है किसानों को किसी प्रकार की नहीं होने देंगे मेरे तरफ से जो सहयोग चाहिए में हमेशा बैंक में आपके सेवा में रहूंगा साथ ही सभी अतिथियों ने बारि बारि से अपनी उद्बोधन दिए कार्यक्रम का संचालन राजाराम तारम जी जनपद सदस्य ने किया
सभी किसान भाइयों को संचालन के साथ साथ सेवा सहकारी समिति के बारे में बहुत जबरदस्त जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के लिए किसान कुटीर का निर्माण मंडी बोर्ड से बनना है जो सर्व सुविधायुक्त बनना है जो धान खरीदी में और गर्मी के मौसम में रुक कर आराम कर सकते हैं धान खरीदी के समय जो सहयोग चाहिए में हमेशा आप लोगों के साथ सहयोग करता रहूंगा और सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा की समापन की घोषणा किया।इसकी जानकारी डॉक्टर बी. एल. साहसी व्याख्याता ने दी
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया डोंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.