बगरार स्कूल में जनपद पंचायत सदस्य मद 2 लाख से साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/मरवाही-हायर सेकेंडरी स्कूल बगरार में जनपद पंचायत सदस्य आयुश कुमार मिश्रा के मद से 2लाख रुपए की लागत से बनने वाले साइकिल स्टैंड के लिए जनपद सदस्य एवं सरपंच द्वारा विद्यालय के प्राचार्य ,ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।
जनपद सदस्य ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से हम बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं। शिक्षा के माध्यम से समाज, गांव एवं देश का विकास संभव है, इसलिए प्रत्येक माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि वह एक अच्छे नागरिक बन सकें और अपने जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंच जाए।हमने कुछ समय पहले सरस्वती सायकल योजना से बालिकाओं को सायकल वितरण किया था उस समय सब के मांग के अनुरूप मैने अपने मद से सायकल स्टैंड निर्माण के लिए कहा था जो अब साकार होने वाला है आगे भी विद्यालय परिसर में समतलीकरण एवँ अन्य विकास कार्यो के लिए प्रयास कर रहा हूँ।
ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि शिक्षा का हम सबके जीवन में बहुत ही मूल्यवान है। शिक्षा के माध्यम से ही लक्ष्य स्थापित करके पढ़ाई करें और अपने जीवन को उन्नति की ओर ले जाएं। सायकल स्टैंड निर्माण से बच्चो को सायकल रखने में सुविधा होगी और व्यवस्थाएँ सही रहेंगी।इस अवसर पर जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा,ग्रामपंचायत सरपंच अमोल सिंह,सचिव राजेश सुमन,प्राचार्य चंद्रा सर, हेड मास्टर मिडिल स्कूल ओंकार राय सर,रोजगार सहायक देव सिंह,युवा नेता आकर्ष प्रताप सिंह,अनुपम शुक्ला आदि ग्रामीण जन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.