बारनवापारा वनांच
ल क्षेत्रवासियों द्वारा 23 सितंबर को NH 53 पटेवा सड़क पर किये जाने वाला चक्काजाम फिलहाल हुआ स्थगित
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- कसडोल विधानसभा के अंतर्गत बारनवापारा वनांचल क्षेत्रवासियों के जनप्रतिनिधियों ने 8 सूत्रीय मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लिखित स्वहस्ताक्षरित आवेदन गत दिनों बलौदाबाजार कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,कसडोल एसडीएम, तहसीलदार एवं महासमुंद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम शासन-प्रशासन के आलाधिकारियों को उक्त चक्का जाम 23/9/2022 के संबंध में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया था।जिसके संबंध में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कसडोल में आज दिनांक- 19/09/2022 को सरपंच संघ वन परिक्षेत्र बारनवापारा एवं आला अधिकारियों के मध्य बैठक आहूत हुआ।जिसमें उक्त बैठक में 8 प्रमुख मांगो के संबंध में सरपंच प्रतिनिधियों एवं माननीय कलेक्टर द्वारा - नियुक्त प्रतिनिधि मंडल का बैठक आयोजित किया गया।सरपंच प्रतिनिधि मंडल द्वारा किए गए सभी 8 मांगों पर प्रशासानिक -प्रतिनिधी मंडल द्वारा सकारात्मक निराकरण आगामी बैठक 03/10/2022 के पूर्व कर लेने पर सहमति बनी है इस कारण सरपंच प्रतिनिधि मंडल द्वारा 23/09/0022 को NH 53 पर किए जाने वाले सड़क चक्काजाम स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं यह निर्णय उक्त बैठक पारित हुआ इस बैठक में प्रमुख रूप से रामरतन दुबे डिप्टी कलेक्टर, पीताम्बर पटेल एएसपी,राधेश्याम वर्मा तहसीलदार,आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा, बिमलेश कुमार वर्मा स.प.अ सोनाखान,बारनवापारा क्षेत्र समस्त सरपंचगण-अनिरूद्ध कुमार दीवान,अमर्ध्वज यादव, पुरषोत्तम प्रधान,राजकुमार दीवान, भूपेंद्र बारीक सरपंच प्रतिनिधि, संपत ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि,भुवन यादव, खेमराज ठाकुर जनपद सदस्य,शोभाराम ध्रुव, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, रामसिंग चौहान ये सभी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.