आदिवासी छात्राओं का हल्ला-बोल 2 गुटों में पहुंची भीड़ कलेक्टर
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. आदिवासी विभाग छात्रावास मे संलग्नीकरण 5 शिक्षकों को हटाये जाने के बाद एक छात्रावास के छात्राओं ने हंगामा कर दिया कलेक्टर परिसर में धरने पर बैठ गए कलेक्टर ने उनके साथ चर्चा की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया जिले के अधिकांश छात्रावास मे संलग्नीकरण के तहत शिक्षकों की अधीक्षक के पद पर नियुक्ति की गई है, जिनमें से पांच छात्रावास के शिक्षकों को आदिवासी विभाग द्वारा उनके मूल पदस्थापना स्थान पर जाने का आदेश जारी किया गया था इनकी शिकायत भी पाई गई थी शिकायत के बाद एक महिला शिक्षिका जो अधीक्षिका के पद पर वर्षों से पैठ जमाई है छात्राएं दो गुटों में बंटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. एकपक्ष उन्हें रखने तो दूसरा पक्ष हटाने की मांग कलेक्टर से की कलेक्टर परिसर में जमकर प्रदर्शन किया कलेक्टर रजत बंसल ने दोनों पक्षों के छात्राओं से अलग अलग चर्चा की उनका पक्ष सुना और जांच उपरांत कार्रवाई कहे जाने की बात कही मीडिया से कलेक्टर ने कहा कि शासन के आदेश के बाद संलग्नीकरण शिक्षकों को उनके मूल स्थानों में भेजा जा रहा है. इसी के तहत आज एक छात्रावास की छात्राएं आईं थीं, जिनसे अच्छी चर्चा हुई है स्थानांतरण सतत प्रक्रिया है. आगे भी बाकी बचे लोगों को उनके मूल पदस्थापना स्थान पर भेजा जाएगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.