शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशगंज के 28 छात्र-छात्रायें के लिये लेपटॉप के लिए मिलेगी राशि
म.प्र.शासन की योजना के तहत हायरसेकेंडरी परीक्षा मैं 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने प्रत्येक परीक्षार्थी को लैपटॉप दिया जाता है। इसी योजना मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनेशगंज के 28 छात्र -छात्रा लेपटॉप की राशि के लिए पात्र हुए है।इन सभी को माननीय मुख्यमंत्री की ओर से 25-25 हजार रुपए मिलेंगे। इस उपलब्धि के लिए विशेष मार्गदर्शन सहायक आयुक्त महोदय सिवनी के द्वारा दिया गया। प्राचार्य एवं समस्त शिक्षको के द्वारा परीक्षा परिणाम हेतु उन्नयन कार्य योजना बनाकर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करके इस संस्था से लैपटॉप के लिये 28 छात्र-छात्राये पात्र हुए है।
सौरभ चंद्रवंशी,अभय चौकसे, स्वाति अहिरवार,ऑशु डेहलिया, शैली चौकसे, रूपेंद्र कुमार साहू,सुहानी राजपूत, ज्योति चंद्रवंशी, प्रीति राजपूत, वर्षा चंद्रवंशी, निकिता ठाकुर, अनुराग ठाकुर, अम्रता यादव,श्रद्बा यादव, कौशल्या राजपूत, जय श्री मरावी, अंजली उइके,शिवम अहिरवार,महक गुप्ता, शिवांगी चौकसे,रीतू चंद्रवंशी, अक्षय सराठे, शालिनी यादव,अजय राजपूत, श्रष्टि साहू,सेप अली खान, साक्षी सोनी, बालाजी तिवारी
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से जयप्रसाद सल्लाम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.