Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 30, 2022

भारत सरकारसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, रायपुर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का समापन, विजेताओं को मिले पुरस्कार केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर की प्रदर्शनी में लोगों को दी गई केंद्र सरकार के योजनाओं की जानकारी समापन पर पूर्व विधायक विनोद खांडेकर रहे मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह

 


भारत सरकारसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, रायपुर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का समापन, विजेताओं को मिले पुरस्कार

केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर की प्रदर्शनी में लोगों को दी गई केंद्र सरकार के योजनाओं की जानकारी

समापन पर पूर्व विधायक विनोद खांडेकर रहे मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह 


डोंगरगढ़ (राजनांदगांव) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा डोंगरगढ़ नवरात्रि मेला क्षेत्र में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषयक भव्य त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर निबंध, प्रश्नमंच, पोषण थाली, भाषण व  पेंटिंग प्रतियोगिता व गीत-संगीत, नृत्य का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में डोंगरगढ़ के 9 शिक्षण संस्थानों के 487 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले 36 प्रतिभागियों को मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन  मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  पूर्व विधायक विनोद खांडेकर रहे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू किए गए लोक कल्याणकारी अभियान प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण योजना, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य अतिथि ने जनमानस को संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। 




केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के प्रादेशिक कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ 28 सितंबर को राजनांदगांव जिले के सांसद संतोष पांडेय के हाथों हुआ था। इसके बाद तीन दिनों तक विविध प्रकार के आयोजनों से लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता प्रसार किया गया और तीनों दिन स्थानीय लोगों के साथ साथ  मेले में आने वाले दर्शनार्थियों ने भी प्रदर्शनी का लाभ लिया।


चित्रकला में केवी का दबदबा, निबंध व भाषण में स्वामी आत्मानंद विजेता



जागरूकता प्रसार के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डोंगरगढ़ केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का एकतरफा दबदबा रहा। प्रथम स्थान पर नेहरू पीजी कॉलेज के राकेश वर्मा को छोड़कर शेष अन्य पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की झोली में गए। केवी के विद्यार्थी मुस्कार ताम्रकार दूसरे, लेशिका लाउतरे तीसरे, अंजली समुंद्रे चौथे व वंशिका वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। स्वामी आत्मानंद हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता में बाजी मारी। निबंध लेखन में चित्रलेखा यादव प्रथम, पीयूष यादव दूसरे, थानू यादव तीसरे, कुमारी सीरत चौथे व रमाकांत वर्मा पांचवे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में बुशरा पहले, आशुतोष मरावी दूसरे, गोमती साहू तीसरे, टिकेश्वरी गजेंद्र चौथे व कोमिन वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। 


सुपोषण थाली के विजेता पुरस्कृत


राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के ओर से सुपोषण जागरूकता स्टॉल लगाया था। इसमें पर्यवेक्षक कविता, सुभद्रा राने, रेखा नेताम, सुचित्रा साहू, इंदु कुर्रे व मृदुभाषिनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्टॉल में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण थाली प्रतियोगिता में उत्साह से सहभागिता की गई। इसमें पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर, पांचवें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।


गीत-संगीत से दी योजनाओं की जानकारी


सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल पर केंद्रित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के तहत तीनों दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर से पंजीकृत लोक कलाकारों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। लोक-कलाकरों की प्रस्तुति को देखने के लिए मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। 


सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मन मोहा


इस अवसर पर स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर केंद्रित विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुतियों पर लोग वाह वाह कर उठे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में जानकारी दी गई।


CNI NEWS राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad