Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 30, 2022

231 बटालियन ने एक बार फिर नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा


 231 बटालियन, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल

जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०)

   दिनांक     30 सितम्‍बर, 2022 

231 बटालियन ने  एक बार फिर नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा


      आज दिनांक 30/09/2022 को सुबह के समय लगभग 0300 बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में श्री सुरेन्‍द्र सिंह, कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के संपूर्ण नेतृत्‍व में 02 कंपनियॉं गॉंव बैनपल्‍ली में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (CASO) हेतु निकली हुई थी,


जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए गॉंव बैनपल्‍ली से अपने कैम्‍प की ओर वापस आ रहे थे, तभी वाहिनी के बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम को डी.एस.एम.डी के माध्‍यम से आई०ई०डी० लगे होने का संकेत मिला उसके उपरांत सर्तकतापूर्वक ईलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 01 जिंदा आई०ई०डी  (लगभग 10 किलो ग्राम) को सफलतापूर्वक बरामद कर बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया ।

इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी को कई आई०ई०डी व स्‍पाईक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है,

परन्‍तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 132 आई०ई०डी० को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है। 



*************************

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad