Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 5, 2022

खाकी के रंग-स्कूल के संग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा में किया गया आयोजन। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुजनों को लेखनी कार्य हेतु कलम देकर थाना प्रभारी पिथौरा श्री राकेश खुटेश्वर द्वारा सम्मानित किया गया

 पिथौरा

खाकी के रंग-स्कूल के संग


शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा में किया गया आयोजन।

5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुजनों को लेखनी कार्य हेतु कलम देकर थाना प्रभारी पिथौरा श्री राकेश खुटेश्वर द्वारा सम्मानित किया गया ।



 जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमान भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा नवाचार  करते हुए


जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में *खाकी के रंग-स्कूल के संग* के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश रॉव गिरेपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)पिथौरा श्री विनोद मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक श्री राकेश खुटेश्वर के द्वारा   शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा में 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर  गुरु जनो से मुलाकात    पश्चात खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड,यातायात नियम,*अभिव्यक्ति एप्प*, की जानकारी दी गई।।किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना  का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।।।कार्यक्रम में थाना प्रभारी पिथौरा  निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, प्रधान आरक्षक केदार अवस्थी, आरक्षक उमेश साहू, मिहिर बिसी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  प्राचार्य गड़बेड़ा श्री एमके दास, श्री रमेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ व्याख्याता गणित, श्रीमती अनुपमा पीटर व्याख्याता अंग्रेजी, श्री महेश राम पटेल , श्री नंद कुमार चौधरी, श्री देवनारायण ध्रुव , श्रीमती अनीता नायक , श्रीमती अमिता शुक्ला , श्री मेदिनी कुमार पटेल , श्रीमती पुष्पा पटेल , श्रीमती तनुजा ठाकुर ,श्री गौरी शंकर पटेल, श्री उमा शंकर नायक, श्रीमती लक्ष्मी रानी चौधरी, कुमारी बबीता डडसेना श्री ओपी मिश्रा , कुमारी नीता जगत , श्री जमुना प्रसाद जलक्षत्री,  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad