डोंगरगांव विधानसभा ग्राम तेंन्दू नाला राज्य स्तरीय भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता गणेश उत्सव समिति द्वारा
विनीत एकता युवा मंच बाजार चौक पुरुस्कार सामूहिक विवरण प्रथम 3001 मोचीराम निषाद
सेकंड 2001 साईं इलेक्ट्रिकल तेंन्दूनाला डिकेश्वर साहू कोलिहापुरी
थर्ड 1001 काव्या जनरल स्टोर्स एवं साड़ी सेंटर तेंन्दूनाला
एकल युगल समूह प्रथम 2501 श्री लोकू प्रसाद दुबे की स्मृति में कौशिक दुबे द्वारा सेकंड 2001 स्व श्री अमर दास साहू की स्मृति में कोमल साहू द्वारा थर्ड 1001 स्व श्री तखत राम वर्मा की स्मृति में श्री हीरेंद्र वर्मा द्वारा सामूहिक एवं एकल युगल के सभी विजेता टीम को शील्ड आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा प्रवेश शुकुल ₹100 आप को आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष ग्राम तेंन्दू नाला मैं पिरित के परेवाना लोक सांस्कृतिक संस्था रिकॉर्डिंग डांस परिवार घुपसाल बांधा बाजार अंबागढ़ चौकी का आयोजन रखा गया है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि श्री दलेश्वर साहू जी विधायक डोंगरगांव
विशिष्ट अतिथि श्री मधुसूदन यादव भूतपूर्व संसद एवं महापौर राजनांदगांव श्री दिनेश गांधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जागृति चुन्नी यदु जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष डोंगरगांव श्रीमती सुखमा कुंजाम जनपद सदस्य श्री रुखम चंद्रवंशी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लीला मंडावी सरपंच तेंन्दूनाला श्री नंदकिशोर वर्मा उपसरपंच तेंन्दूनाला
दिनांक 6 सितंबर 2022 मंगलवार समय संध्या 8:00 बजे स्थान गौठान चौक तेंन्दूनाला विनीत शकेश साहू अध्यक्ष मोचीराम ठाकुर तेन सिंग सिन्हा गणपत सिन्हा दिलीप तिवारी बप्पा boys एवं समस्त ग्रामवासी तेंन्दूनाला के तत्वाधान में
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.