एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लॉक ग्राम पंचायत के 5 स्कूलों मे शासकीय हाईस्कूल व मीडिल स्कूल मे वाश प्रोग्राम का कार्यक्रम किया गया
डौडी :- एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लॉक के 5 स्कूलों मे ग्राम पंचायत नलकसा, चिहरो, पेवारी, लिमउडीह शासकीय हाईस्कूल व मीडिल स्कूल मे वाश प्रोग्राम का कार्यक्रम किया गया
जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्स के माध्यम से बच्चों को किस तरह से हाथ धोना चाहिए हाथ धोने के समय किन किन बातो को ध्यान मे रखना चाहिए व हाथ धोने के विभिन्न तरीको के बारे मे सम्पूर्ण नर्स व डॉक्टर सर के माध्यम से दिया गया
जिसमे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच व स्कूल के प्राचार्य व समस्त स्टाप व वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ज्ञानदास जी एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी, मार्केटिंग मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी,MIS पर्सन प्रवीण साहू जी, विलेज़ कोऑर्डिनेटर व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.