शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चिखलाकसा में शिक्षा तथा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु नगर के जनप्रतिनिधि एवम् कर्तव्यनिष्ठ पालकगणों ने आकस्मिक निरीक्षण किया
चिखलाकसा :- शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चिखलाकसा में दिनांक २३/०९/२०२२ दिन शुक्रवार को नगर चिखलाकसा के सभी जनप्रतिनिधि एवम् कर्तव्यनिष्ठ पालकगणों ने एक सक्रिय समाज के जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शाला की गतिविधियों की जांच और शिक्षा तथा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करना था।
आकस्मिक निरीक्षण में सभी निरीक्षकगण शाला की सभी व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने शाला परिसर की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और स्वाद, शिक्षा के स्तर और सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता की जमकर तारीफ की और इसी तरह भविष्य में अनवरत प्रयासरत रहने की अपील उन्होंने प्रधानपाठिका जी से की और उनके इस प्रयास में सदैव सहभागी रहने का वचन भी दिया। इसके पश्चात सभी निरीक्षकों ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया जिससे सभी बहुत प्रभावित हुए।
अंत में सभी निरीक्षकों ने माइक्रो SMC योजना के तहत शाला में सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया, उपाध्यक्ष श्री अब्दुल इब्राहिम सैय्यद, श्रीमती कुंती देवांगन समेत सभी पार्षदगण , शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्य गण ने बच्चों की भाषाई और गणितीय दक्षता की जांच और उन्नति के लिए अध्यापन कराया । इसके पश्चात उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना का सामाजिक अर्केक्षण किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम में शाला की प्रमुख श्रीमती शशिकला देशमुख, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नंदा भारद्वाज, श्रीमती सरोजनी डेविड, श्रीमती विजयालक्ष्मी सोनी, श्री हेमंत गुप्ता एवम् अन्य स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सभी माननीय जनों का शाला परिवार की ओर से स्वागत तत्पश्चात आभार व्यक्त किया।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.