Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, September 22, 2022

गरीब किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख रुपए का गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक रणजीतपुर गिरफ्तार। अपराध घटित करने के बाद से आरोपी था, फरार आरोपी के गिरफ्तारी से 118 किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान

गरीब किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख रुपए का गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक रणजीतपुर गिरफ्तार।


अपराध घटित करने के बाद से आरोपी था, फरार


आरोपी के गिरफ्तारी से 118 किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान


थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित रणजीतपुर पं.क्र. 1369 के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान किये गये कार्याे में अनिमितायें एवं लापरवाही बरतते हुए 118 कृषकों द्वारा लिए केसीसी ऋण राशि को वसुल कर करीबन् 87 लाख रूपये की राशि को बैंक खाता में जमा नहीं कर गबन किया गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 258/22 धारा 409,420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा को ठगी का शिकार हुए कृषकों से विधिसंगत् दस्तावेजों की जप्ती एवं संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण किया जाकर आरोपी समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता पिता स्व. सुखलाल गुप्ता निवासी रणजीतपुर थाना स.लोहारा की पतासाजी कर गिरफ्तारी किये जाने निर्देशित करने पर श्री संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक लोहारा अनुविभाग के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मुकेश यादव एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे तथा अन्य स्टाफ की उक्त विवेचना कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित कर कृषकों से ऋण पुस्तिका एवं अन्य दस्तावेजों की विधिसंगत् जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की पतासाजी प्रांरभ की गयी। जो आरोपी थाना में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार अपने सकूनत से फरार होने से आसूचना तंत्रो से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सुभाष गुप्ता के छुपे हुए हरसंभावित स्थानों पर दबिश दिया जाकर दिनॉंक 21.09.2022 को आरेापी सुभाष गुप्ता की पतासाजी कर गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जा रहा है। पुछताछ के बाद आरोपी को विधिसंगत् रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया जायेगा। 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं श्री संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे एवं स.लोहारा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।


CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad