राजनांदगांव ब्यूरो रिपोर्ट
- आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क इलाज कराने हेतु दी जायेगी जानकारी
राजनांदगांव 27 सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत जिले में 23 सितम्बर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस संबंध में संबंधित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान योजनांतर्गत सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने, योजनांतर्गत नि:शुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं शासकीय चिकित्सालयों में योजना के अंतर्गत क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां संचालित करने कहा गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिला पंचायत से रवाना किया। प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छूटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुये अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान बनाने की अपील की गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर सह जिला नोडल अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके ओझा, अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर श्री भाटिया, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत श्री ऐश्वर्य साव एवं कार्यालय जिला पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदिकी च्वॉईस सेंटर एवं समस्त शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सकता है। राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत समस्त च्वॉईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर, एवं पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौंक में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में प्राप्त कर सकते हैं। अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 20 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड अनिवार्य हैं। आयुष्मान भारत बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नि:शुल्क हैं, इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यलय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजनांदगॉव में प्राप्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.