*CNI News के लिए संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट*
गंडई पंडरिया:---वनांचल क्षेत्र दरबानटोला के आश्रीत ग्राम डुमरिया के महावीर चौक में पंचायत प्रतिनिधियों ने सम्मान सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें गणेश उत्सव समिति, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी भी शामिल थे,कार्यक्रम में सबसे पहले आये हुए अतिथियों का पुष्पहार व तिलक से स्वागत किया गया,कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता संजू सिंह चंदेल, राधामोहन वैष्णव,किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व युवाओ के प्रेरणास्रोत रणजीत सिंह चंदेल,सरपंच कुंभकरण मेरावी,आदिवासी कांग्रेस के सचिव धर्मेंद्र मंडावी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे संजू सिंह चंदेल ने कहा कि सबसे पहले आप सभी ग्रामीणों को धन्यवाद जो इस स्वागत कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किये,कृषि उपज मंडी समिति में अध्यक्ष मनोनित करने पर सरकार का आभार भी जताया है, आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जो किसान मजदूर वर्ग के हित मे कार्य करने वाला सरकार है,गत 03 सितंबर को खैरागढ छुईखदान गंडई कों जिला बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए 365 करोड़ की स्वीकृति मिलने पर नया इतिहास रचा है, निशिचित ही क्षेत्र के चहुमुखी विकास होगा, इसके पहले प्रदेश में 15 साल तक भाजपा की सरकार थी लेकिन प्रदेश में विकास तो दूर किसान और मजदूर वर्ग की भी चिंता नही की, सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रह गए, वही कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पहाड़ी क्षेत्र में अत्यधिक पानी होने के कारण बहाव को रोकने के लिए पैलीमेटा में बने बांध जैसा ही बांध की आवश्यकता बताया खर्रा पहाड़ी के पास बांध निर्माण की मांग भी की है,जिसे अध्यक्ष ने एक दो दिन में अधिकारियों को साथ मे लाकर वहा सर्वे कराकर समस्या जल्द दूर करने की बात कही है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व सरपंच धर्मेंद्र मंडावी ने बताया कि
संजू सिंह चंदेल 1994 से लगातार जनपद सदस्य निर्वाचित होते आ रहे है,संजू सिंह चंदेल कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे,प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत,शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के करीबी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.