कोरबा में हुआ छत्तीसगढ़ स्टाइल आईकन शो ए पी प्रोडक्शन कोरबा छत्तीसगढ़ के बैनर तले कोरबा में मिस्टर मिस मिसेस एवम किड्स स्टाइल आईकन शो का आयोजन
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया :- कोरबा में हुआ छत्तीसगढ़ स्टाइल आईकन शो ए पी प्रोडक्शन कोरबा छत्तीसगढ़ के बैनर तले कोरबा में मिस्टर मिस मिसेस एवम किड्स स्टाइल आईकन शो का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए 13 सितम्बर एवम 14 सितम्बर दो दिन ग्रूमिंग सेशन , पोर्टफोलिस टास्क राउंड, सेलिब्रेशन राउंड,फोर सीजन रेस्टोरेंट में हुआ जिसमें ग्रूमर के रूप में विकल्पा गुरुंग और गौरव गर्ग थे l 15 सितम्बर को फाइनल शो पाम मॉल कोरबा में हुआ जिसमें जज के रुप में मिताली यदुवंशी जी एवम दीपक सिंह जी उपस्थित हुए l फाइनल में चार राउंड क्रिएटिव ट्रेडिशनल फॉर्मर व इंट्रो सवाल जवाब रखा गया था l
मिस्टर छत्तीसगढ़ स्टाइल आई कन शो के विजेता कोरबा के सन्नी महंत बने प्रथम रनर अप कुशल दुबे एवम द्वितीय रनर अप मोनिस चौहान बने l मिस छत्तीसगढ़ स्टाइल आईकन शो की विजेता अनीसा मोहंती बनी प्रथम रनर अप स्वागता व द्वितीय रनर अप अन्या बनी l मिसेस छत्तीसगढ़ स्टाइल आईकन की विजेता वर्षा रानी बनी प्रथम रनर अप उषा टंडन व द्वितीय रनर अप हेमा शर्मा बनी l किड्स छत्तीसगढ़ स्टाइल आईकन में शायला बनी l
मिस्टर बेस्ट इस्माइल तनमय टंडन, मिस कांफिडेंस अंशु महंत , बेस्ट वाक स्वधा चंद्राकर, मिस पापुलर माही, मिस्टर इवनिंग एवम मिस्टर हेंडसम शुभम, मिस क्रिएटिव प्रियेशा टोप्पो, मिस फोटोजनिक अंजली महंत, मिसेस इवनिंग आकांक्षा, मिसेस बेस्टवाक संजू महंत मिस्टर फोटोजेनिक सिद्धार्थ श्रीवास को मिला l
ए पी प्रोडक्शन के ऑनर अनुराग पटेल ने कोरबा वाला प्रोडक्शन एवम मैनेजमेंट के लिए अमन, मृत्युंजय, विकल्पा गुरुंग, गौरव गर्ग सभी लोगो को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ इस कार्यक्रम का संचालन अमन साहू ने किया l
मुकेश चौहान सेंट्रल न्यूज़ इंडिया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.