अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - दुकान के सामने खड़ी स्कूटी में लटके थैले में रखे नगदी रूपये और रसीद बुक की चोरी के आरोप में तालबहार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अपचारी बालक सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तारबहार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया गत 22 सितंबर को प्रार्थी राजकुमार गोविंदानी पिता दयालदास उम्र 56 वर्ष निवासी विनोबा नगर तारबाहर थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे वह व्यापार विहार स्थित अपनी दुकान के सामने खड़ी अपनी स्कूटी में एक थैला लटकाकर दुकान बंद कर रहा था। वापस आने पर स्कूटी में थैला नहीं था और दो अज्ञात व्यक्ति थैला लेकर भाग रहे थे। थैला में 3100 रूपये नगद व रसीद बुक था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 211/22 धारा 379 , 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) राजेन्द्र जायसवाल , नगर पुलिस अधीक्षक ( सिविल लाईन ) श्रीमती मंजूलता बाज द्वारा तत्काल तस्दीक एवं आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर यदुनंदन नगर तिफरा निवासी शुभम वाधवानी और अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया जो दोनों के द्वारा कर्ज अधिक हो जाने से अपराध करना स्वीकार किये गये। आरोपी शुभम वाधवानी व अपचारी बालक से चोरी हुये मशरूका में से दो हजार रूपये नगद व रसीद बुक को जप्त किया गया। अपचारी बालक व आरोपी शुभम वाधवानी द्वारा अपराध करना पाये जाने पर आज उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , प्रधान आरक्षक कार्तिक यादव , आरक्षक किशन राय , सज्जू अली , मोहम्मद अली , राजेन्द्र कुमार , प्रहलाद जोशी का कार्य सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.