लालुटोला (कुमरदा) उद्घाटन रामधुनी
जो कण कण बसे वही श्री राम है (रामधुनी) : जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ.ग)
खुज्जी विधानसभा के ग्राम लालुटोला (कुमरदा) उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि : जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)
अध्यक्षता : हरिला चंदावंशी (ज.स)
विशेष अथिति : श्रीमती ज्योति कोठारी,हेत राम साहू, अनंत तिवारी, दिनेश माहला ,सुखनतीन बाई, अनसुइया बाई ।
श्री भाटिया ने कहा की श्री राम की महिमा अपरंपार है।जिस गांव में रामधुनी प्रतियोगिता होती है , उस गांव एवं आस पास के गांव में शुद्धता का वास होता है ।श्री राम नाम की गुंज से मनुष्य के जीवन से बहुत से विकार दूर होते है ।श्री रामधुनी के माध्यम से हमें हमारे धर्म की धार्मिक शिक्षा और धर्म जागृति का अवसर प्राप्त होता है ।इससे हमारे पीढ़ी की धर्म संस्कृति का विकास होता है । रामधुनी के माध्यम से हमें देवी देवताओं की महिमा का उल्लेख प्राप्त होता है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समय समय पर निरंतर होते रहना चाहिए।सभी समाज में समरसता आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है ।और एक ही स्थान पर विभिन्न ग्रामों के लोगो की एक साथ धार्मिक आयोजन में समिलित होने का अवसर प्राप्त होता है ।आप सभी को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई,आप सभी ने हमें बुलाया मान दिया उसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।
उक्त कार्यक्रम में पंच गण, ग्रामवासी प्रसांत ,संतराम साहू, शंकर कौडो ,रामेश्वर ,दिनेश, महला,मुकेश यदु,दुलार साहू,यादराम धनकर, भोज बाई एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.