छुरिया महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस।
राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का माध्यम है।
शासकीय रानी सूर्य मुखी देवी महाविद्यालय छुरिया के प्राचार्य डॉ सुषमा चौरे नेताम के दिशा निर्देश एवम् महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार उमरिया के मार्गदर्शन में "राष्ट्रीय सेवा योजना" स्थापना दिवस मनाया गया।
जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुषमा चौरे नेताम ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण की एक माध्यम है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़कर हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त नरेश कुमार साहू ने कहा कि सभी स्वयंसेवक इससे जुड़कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक दीपिका ध्रुवे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री एन के उमरिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवकानन्द जी है जिनका ध्येय वाक्य है "मै नई आप" जिसकी सार्थकता स्वयं से पहले दूसरों को महत्व देना है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छुरिया निश्चित ही महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में अग्रसर होकर कार्य करेंगी। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर स्वयं सेवकों को "सी प्रमाण पत्र" वितरीत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री ठाकुर मैडम आतिथि प्राध्यापक चैतराम यादव, सोनकर सर , इंदु मेश्राम , तिवारी सर एवम् सभी वरिष्ठ स्वयं सेवक टेकराम सलामे , नरेश कुमार साहू , उमेश कुमार, ताराचंद मंडावी , महेंद्र कोर्राम , नारद साहू , एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक हेमंत कुमार ,उप दल नायक ,राहुल सिन्हा , धर्मेंद्र कुमार , संदीप, नीलकंठ सिन्हा , जनक साहू , जितेंद्र देवांगन , मनोज खिलाड़ी , कामेंद्र साहू, भगवत , गिरधारी एवम् सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.