डोंगरगांव विधानसभा ग्राम अड़ाम आसरा में जमीन मामले के चलते कुम्हार परिवार को किया गया गांव से बहिष्कार
मामला यह है कि राजनीति के संरक्षण के चलते कुम्हार परिवार गांव से होना पड़ा बहिष्कार थाना डोंगरगांव लगभग 20 दिनों गुजर जाने के बावजूद मामला अभी तक सुलझा नहीं है राजनैतिक दबाव के कारण कोई ठोस कदम नहीं जुटा पा रही है पुलिस एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले जमीन विवाद के चलते किया जाता है बहिष्कार जो एक कुम्हार परिवार मिट्टी का दीया एवं मटका बनाने का कार्य करता है उसी बेच कर अपना परिवार का पालन पोषण करता है हमेशा य सुनने को मिलते रहता है की किसी ना किसी कारण से गांव में अधिकतर बहिष्कार का मामला हमेशा उड़ते आते रहता है फिर भी गांव के कुछ अध्यक्ष के द्वारा दबाव पूर्वक निर्णय लिया जाता है
जो एक बहिष्कार श्रेणी अपराध में आता है फिर भी ग्रामीण स्तर में अभी भी किसी ना किसी वजह से गांव के पटेल एवं गांव के प्रमुख द्वारा बहिष्कार कर दिया जाता है
क्षेत्र नेताओं
के कहने पर कार्यवाही करते हैं। थाना प्रभारी डोंगरगांव ।
छत्तीसगढ़ गांव प्रमुखों के बहिष्कार करने कारण जो मजदुरी करने वाले गांव के लोग यहि सब कारण से दूसरे शहरों में पलायन करतें है ।और इस सब के जिम्मेदार कौन जिम्मेदार लोग ही यह काम मे सम्लित हैं।
डोंगरगांव थाना छेत्र ग्राम अड़ाम (आसरा) गांव से बहिस्कार करने का हैं।गांव में रहने वाले भूषण राम कुम्हार और उनके परिवार को गांव में मीटिंग कर गाँव से बहिष्ककिसी से बात नहीं करने का फरमान सुनाया
मामला जमीन का हैं। भूषण कुम्हार और उनके परिवार उस जमीन को लगभग 30 वर्ष से कब्जा हैं ।मामला न्यायलय में हैं।किन्तु उस मामले में हस्तक्षेप करते हुए गांव में मीटिंग करके भूषण को जमीन छोड़ने और गांव वालों की बात मानने का दबाव डाला गया उनकी बात नहीं मानने पर गांव प्रमुखों द्वारा गांव से बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया ।
गाँव प्रमुख अपने मंसूबों को कैसे अंजाम दिए दलेश्वर साहू विधयाक के पास मिलने गए और उनसे झूट बोला गया कि भूषण को गाँव से बहिस्कार नहीं किया हैं। और अपने वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर मे नेता भी उनके बातों में आ गया और थाना प्रभारी को फोन लगाकर गाँव प्रमुखों के ही पक्छ लेने लग गए ये कहा तक सही हैं।एक गरीब आदमी को प्रताड़ित कर अपना वोट बैंक बढ़ाना के चक्कर में या कहा तक सही हैं। इस काम से लगता हैं कि हमारे कांग्रेस के कुछ जनप्रतिनिधि द्वारा थाने में फोन लगाकर पहले से अवगत करवा दिया जाता है
मीडिया को जब जानकारी मिली तब तत्काल पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त हुई वही अड़ाम निवासी हारबाई योगि के द्वारा जानकारी दी गई भूषण कुम्हार भी मीडिया को पूरी जानकारी दी गई अपनी बात रखी जो कि इस वीडियो में आधारित हैं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.