बारिश पर कबड्डी का खेल भारी - जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)
मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ. ग), अध्यक्षता श्री देवदास साहू ,विशेष अतिथि एन.के . देशमुख , परमानंद कुंजाम,कमलेश यादव, रेवा राम लाडेकर, लक्ष्मण जी
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोभा (बा) में न्यू आदर्श क्लब एवं सयुक्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो छ. ग) रहे।
भाटिया ने कहा की , बारिश होने के बावजूद भी न्यू आदर्श क्लब खोभा एवं प्रतियोगिता में समिलित खिलाड़ी एवं ग्रामवासियों का उत्साह इतना है ,की जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है,कबड्डी का खेल मनोरंजन मात्रा नहीं अपितु कबड्डी के अनन्य फायदे है , जब व्यक्ति कबड्डी का खेल खेलता है तब उसका शारीरिक व्यायाम होता है जिससे शरीर स्वस्थ एवं तंदरुस्त रहता है। इससे व्यक्ति का शारीरिक परिश्रम के साथ मानसिक परिश्रम भी होता है । बुद्धि व बल का उपयोग करके इस खेल को जीता जाता है । इस खेल को खेलने के लिए अत्यधिक संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती।
जिस विषय में प्रतियोगिता शब्द जुड़ता है , उसकी गुणवक्ता पर संदेह नहीं किया जा सकता । निश्चित ही प्रतियोगिता में एक की हार एक की जीत होती है ।हारने वाले भी सीखता है ,और जितने वाले भी सीखता है ।इसलिए खेल को आप सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बोलो बजरंग बली की जय।
उक्त कार्यक्रम में प्रेम लाल साहू,सुरेश उइके,धन्ना चंद्रवंशी,प्रीतम साहू,प्रेमलाल सोनकर,बलवंत साहू,चतुर नेताम,नरेंद्र साहू,ऋषि चंद्रवाशी,रामसाय निषाद,मिथुन चंद्रवंशी,समस्त पंचगण न्यू आदर्श क्लब सभी प्रतिभागी एवं समस्त ग्रामवासी खोभा (बा) उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.