वर्तमान समय में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ साथ आयुर्वेदिक व होम्योपैथी चिकित्सा की नितांत आवश्यकता ...डॉ केके ध्रुव
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/ मार्डन मेडिकल साइंस के आगे वर्तमान में आयुर्वेदिक व होम्योपैथी चिकित्सा अब प्रायःविलिप्त होती जा रही है।हालांकि मानना यह है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा बीमारी को मूल जड़ से खत्म करती है।लोगो को आयुर्वेदिक व होम्योपैथी से मिलने वाले लाभों व आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से रोगियों को लाभ देने व उनका उपचार करने के लिए आज मरवाही के आयुर्वेद ग्राम निमधा मे आज आयुष विभाग द्वारा खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ के के ध्रुव उपस्थित हुए।
यहां उन्होंने आयुष विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किए और बकायदा एक चिकित्सक के रूप में दूर दराज से आए ग्रामीण रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किए और आवश्यक दवाइयां व परामर्श भी दिए। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि – वर्तमान समय में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ साथ आयुर्वैदिक व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीमारियों के समूल नष्ट करने में आयुर्वेद और होम्योपैथी का बहुमूल्य योगदान है।उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए आयुष विभाग के अधिकारियों, चिकित्सको का आभार भी माना और इस प्रकार के आयोजन और भी अन्य ग्रामों में करने की सलाह दी। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आयुष विभाग को लेकर गंभीर रहते हैं और यही कारण है कि हमारी सरकार आने के बाद इस विभाग के बजट राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
आज के इस स्वास्थ्य मेले में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा आयुष विभाग के डॉ, श्रीयता कुरोठे,डॉ सेवा सिंह ओट्टी,डॉ मंजीत ध्रुव,डॉ लखन चौधरी,डॉ धीरेंद्र साहू,डॉ दिनेश ध्रुव,ज्योति जायसवाल, निमधा के उपसरपंच शासिकला सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.