महाआरती व कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये
संसदीय सचिव छगशासन व विधायक मोहला मानपुर मा. इन्द्रशाह मंडावी जी.....
मोहला मानपुर। शिव चतुर्दशी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी बहने वाली जीवनदायी शिवनाथ नदी के उदगम स्थल महाराष्ट्र के कोटगुल से 05km की दूरी पर स्थित ग्राम गोडरी ग्राम में भव्य महागंगा महाआरती व कब्बडी प्रतियोगिता के आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये संसदीय सचिव व मोहला मानपुर के विधायक माननीय इन्द्रशाह मंडावी जी!
उमड़ा जनसैलाब व शामिल हुये सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन।
विधायक जी ने ग्राम गोडरी कोटगुल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व महागंगा महाआरती के मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये। शिवनाथ ऩदी के उदगम स्थल पर छत्तीसगढ़ राज्य गीत पश्चात भगवान शिवशंकर भोलेनाथ की आरती व मां गंगा की आरती की गई ।क्षेत्र के विकास व खुशियाली की कामना वउदगम स्थल पर पर्यटन क्षेत्र विकसित करने नदी के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में जागरूकता फैलाने की बात कही गई।
कार्यक्रम मे संजय जैन, दिनेश शाह मंडावी, रांजनांदगांव सेआलोक शर्मा. पंडित अनिल तिवारी, पंडित साहित्य तिवारी, परमानंद रजक, मनीष द्विवेदी, हाफीज खान, सहित मोहला मानपुर के कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुये...
शिवनाथ ऩदी के उदगम स्थल महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के जोडने वाली स्थान है। गोडरी ग्राम महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसा छोटा सा गांव है। गांव वालों ने एक छोटा सा मंदिर बनवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार माननीय विधायक महोदय जी ने उदगम स्थल को एक दर्शनीय पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करने की दिशा मे प्रयास करने की बात कही।
( सीएनआई न्यूज मोहला मानपुर से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.