राजनांदगांव दो पक्षों में चल रहा जमीन विवाद को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार चलित थाना के माध्यम से दोनों पक्षों में समझौता किया गया
डोंगरगांव -विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आड़ाम में दो पक्षों के बीच में गत 6-7 वर्षो से चल रहा जमीन विवाद को लेकर श्री भुषण राम कुम्हार व महेश कुम्हार दोनों भाई द्वारा गांव के ही पारस राम साहू, गणेश राम निर्मलकर , भुनेश्वर उइके के शिकायत दर्ज करवाये थे। की प्रार्थी गणों को श्रिमति फगनी बाई से प्राप्त भूमि गत 6-7 वर्षो से कृषि कार्य करने वाले जमिन को शासन के आदेश पर छोड़ने के नाम पर आवेदको द्वारा खाली कराये जाने पर गांव से अलग करने कि शिकायत कि गई। इस शिकायत पर दोनों गांव में माननीय न्यायालय के निर्णय आतेतक कोई विवाद न करने की लिखित देकर दोनों पक्षों में समझौता किया गया।
दो पक्षों में चल रहा जमीन विवाद को श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर सर के निर्देशानुसार आज दिनांक 25-09-2022 को श्रीमान भरत बरेठ सर ,( थाना प्रभारी डोंगरगांव ) द्वारा ग्राम आडा़म में चलित थाना के माध्यम से आज ग्रामीणों के बीच बैठक कर सुनवाई करने पर दोनों पक्षों में लिखित समझौता किया गया।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.