गणेश भगवान की प्रतिमाओं की विसर्जन बड़ी धूम धाम से किया गया।
केंदा बेलगहना से लखेश्वर मानिकपुरी की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत केंदा में पिछले दो सालों से कोरोना के चलते गणेश पूजा में कोई रौनकता एवम उत्साह देखने को नहीं मिला था जो इस वर्ष ग्रामपंचायत केंदा के हर मोहल्लों में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर बड़ी धूम धाम से गणेश पूजा की गई। सड़क पारा में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर 10दिनों तक बड़े हर्ष उल्लास से भजन कीर्तन महिलाओं और बच्चों के द्वारा बड़ी धूम धाम से किया गया
महिलाओं और बच्चो का उत्साह देख केंदा के जन प्रतिनिधि डॉ ए के रॉय, सुख सागर दास, सुनील सोनी पालेश्वर सोनी,पप्पू गुप्ता,आंनद शर्मा,हंस मणि महंत के द्वारा भरपूर सहयोग और सपोर्ट किया गया।
तदपश्चात गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जन के लिए डी जे लगाकर डी जे की धुन में बच्चे और महिलाएं नाचते गाते झूमते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ का जयकारा लगाते हुए जवास नदी में विसर्जन किया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.