पिथौरा- विगत दिनों 27 सीजी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमांडिंग आफिसर कर्नल अश्वनी सिन्हा का आगमन पिथौरा विकासखंड के समीपस्थ विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोंडबहाल में हुआ | विद्यालय में संचालित एनसीसी ट्रूप की गतिविधियों एवं रजिस्टर संधारण की जानकारी ली |इस अवसर पर कर्नल सिन्हा ने विद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश डडसेना से विद्यालय गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा बटालियन का स्कूल से अपेक्षाएं पर सकारात्मक विचार विमर्श किया |
कमान अधिकारी कर्नल अश्वनी सिन्हा ने एनसीसी प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र सैनिकों से उनकी समस्याओं को जाना व सुझाव मांगा | इस अवसर पर छात्र सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की पढ़ाई सर्वप्रथम है | उसके पश्चात व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए एनसीसी एक बड़ा माध्यम है | एनसीसी के माध्यम से अपनी हुनर को पहचान दिला सकते हैं| अपना व्यक्तित्व परिष्कृत कर सकते हैं | आगे कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न साहसिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व सुदृढ़ होता है | आगामी दिनों लखोली एनसीसी अकैडमी केंद्र में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में छात्र सैनिकों को शत-प्रतिशत सहभागिता लेने हेतु उत्साहित किया|
विद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश डडसेना ने कहा कि पिथौरा का यह एकमात्र ग्रामीण विद्यालय है, जहां एनसीसी संचालित है | यह हम सभी का सौभाग्य है। अतः एनसीसी के माध्यम से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी की पढ़ाई करें। ताकि इन गतिविधियों से सीख मिले और आपका जीवन सफल हो|
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी श्री विवेक वर्मा ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है कि बटालियन के मुखिया कर्नल अश्वनी सिन्हा का आगमन हुआ है | उनके आगमन और मार्गदर्शन से हमारे विद्यालय में संचालित गतिविधियों में और अधिक गति आएगी और विद्यालय के छात्र प्रेरित होंगे | कार्यक्रम को सफल बनाने में हवलदार गमना राम,केडेट संपत पटेल, हरीश सागर, प्रीति निषाद सहित समस्त कैडेटों तथा विद्यालय के व्याख्याता श्री जीवन कुमार गेंड्रै का विशेष योगदान रहा |इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण श्री एन पी तिवारी, श्री चैतराम चौधरी ,श्री गोविंद प्रसाद साहू ,श्री डी के पाणीग्रही,श्री कमलेश प्रजापति, श्री पुष्कर देवांगन ,श्रीमती विद्या भोई ,श्रीमती रजनी बर्मन,श्रीमती तबस्सुम नंद,श्री भीमसेन पटेल, श्रीमती ओरिता ठाकुर,सहायक ग्रेड -2 श्री शिव कुमार ठाकुर, सहायक ग्रेड -3 नयन देवांगन ने छात्र सैनिकों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दी हैं|
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.