जांजगीर चांपा धूम धाम से मनाया गया आनंदचतुर्दशी का पर्व।
हर साल भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को गणेश भगवान को विदाई दी जाती है. तभी अनंत चतुर्दशी व्रत भी किया जाता है. मान्यता है कि भगवान अनंत की पूजा करने और पूजा के बाद अनंत-सूत्र बांधने से हर तरह का संकट दूर भाग जाता है.
आपको बताते चले कि कोसा कांशा कंचन की नगरी चाम्पा में बहुत ही धूम धाम से आनंदचतुर्दशी का पर्व मनाया गया | हर साल की तरह इस साल भी यहाँ के हर एक गली और मोहल्ले में अनेकों अलग अलग प्रकार के प्रशाद का वितरण किया गया और अनेको प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए | यही सब कार्यक्रम को देखने और भोग का आनन्द लेने यहाँ दूर दूर से श्रद्धालुगढ़ दर्शन करने के लिए आते है और भगवान गणेश जी का प्रसाद खाकर और कार्यक्रम देखकर प्रश्नन होकर जाते है | लोगो का मानना है की चाम्पा में यह परंपरा बहुत पुराने समय से चलते आ रही है और अभी के बच्चों और बड़ो का कहना है कि आगे आने वाले समय पर इससे और भी बेहतर करने का प्रयास रहेगा | जिससे लोगों के मन में घूमने का और भी उतसाह और उमंग बना रहे |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.