चाकु लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार धारदार चाकू बरामद
रतनपुर. :- .दिनांक 16सिंतबर.2022 को प्रार्थी अर्जून कश्यप निवासी खण्डोबापारा रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 15 सिंतबर.2022 के रात्रि लगभग 11:30 बजे प्रमोद पटेल घर के पास आकर पुरानी रंजिश पर अश्लील गाली गलौच करने लगा। जिसे घर से बाहर निकलकर गाली देने से मना किया तो प्रमोद पटेल उसका साथी रवि कश्यप, राजू कश्यप हाथ में चाकू लेकर आज तुम्हे जान से मार देंगे कहकर धमकी देते हुये तीनों एक साथ घर अंदर घुसकर हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं
कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के घर में घेराबंदी कर आरोपी प्रमोद पटेल, रवि कश्यप, राजू कश्यप को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किये जिनसे घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1.प्रमोद पटेल ऊर्फ कमोद पिता मनहरण पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करैहापारा रतनपुर,
2 राजकुमार उर्फ राजू कश्यप पिता रामअवतार कश्यप उम्र 32 वर्ष,
3.रवि कुमार कश्यप पिता छतलाल कश्यप उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी खण्डोबापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.