बालोद जिला के आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी ( ए. सी . ) के.के. मसराम के द्वारा जिला के सभी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास के अधीक्षको से करते हैं लाखों रुपए की मांग
मांग की पूर्ति नही करने पर साहब के द्वारा अधीक्षको को दबावपूर्ण दूसरी जगह ट्रांसफर करने की धमकी
दल्लीराजहरा :-
बालोद जिला के आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी ( ए. सी . ) के.के. मसराम के द्वारा जिला के सभी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास के अधीक्षको से करते हैं लाखों रुपए की मांग
नही देने पर ए सी साहब के द्वारा अधीक्षको को दबावपूर्ण दूसरी जगह ट्रांसफर करने की देते हैं धमकी वैसे तो मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार इनका ट्रांसफर कंही दूसरी जगह हो गई है लेकिन डौंडी के एक प्रतिनिधि के साथ इनकी सांठगांठ होने के कारण ये यहाँ से नही जा रहे है रविवार दिन को सभी सभी शासकीय कर्मचारियों छुट्टी रहती है
और सभी शासकीय कार्यालय बंद रहते है लेकिन ए सी साहब के द्वारा डौंडी के शासकीय एकलव्य स्कूल में बैठ कर अपने चमचों और और वहाँ के प्रतिनिधि के द्वारा चलता है इनका मुर्गा पार्टी कुछ महीनों पहले पहले ही जिला बालोद कलेक्टर के द्वारा मौखिक 100 लोगो की भर्ती ली गई थी इस भर्ती में ना तो कोई विज्ञापन दिया था और नही कोई वैकेंसी निकाली गई थी
जिसमे आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी छात्रावास में रसोइयों, भृत्य, चपरासी एवं अन्य लोगो की भर्ती हुई है जिसमे ए. सी साहब एवं डौंडी के एक छात्रावास अधीक्षक यादव और वहीं के प्रतिनिधी के द्वारा जमकर धांधली की गई है इनके द्वारा अपने रिश्तेदार अपने चहेते को लिया गया है और अन्य लोगो से लाखों रुपये लेकर उन्हें भर्ती कराया गया है ए सी साहब के पास कोई पत्रकार या जनप्रतिनिधि किसी चीज की जानकारी मांगने जाता है तो इनके द्वारा बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया जाता है
सी एन आई न्यूज बालोद दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.