डोंगरगांव विधानसभा ग्राम जामरी रिपोर्ट बनाने गए पटवारी पर हमला,शर्ट तक फाड़ दी गई
राजनांदगांव -जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम पंचायत जामरी में पटवारी द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट बनाने पहुंचे पटवारी से गाली गलौज कर कपड़ा भी फाड़ने की घटना सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक पटवारी वर्मा अपने हल्का क्र .21 क्षेत्र ग्राम जामरी में फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट बनाने पहुंचे थे। इसकी मुनादी पहले ही गांव में कराई गई थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर चल रही प्रक्रिया के दौरान गांव के अमर सिन्हा पटवारी का विरोध शुरू कर दिया। बता दे कि अमर सिन्हा ग्राम जामरी के सरपंच प्रतिनिधि बताते है।
अमर सिन्हा ने पटवारी को गाली गलौज किया तत्पश्चात पटवारी कपड़ा फाड़ दिया। आसपास के ग्रामीणों ने मामला को शांत कराया जिसके पश्चात पटवारी ने देर रात थाना डोंगरगढ़ में आकर आरोपी अमर सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.