ग्राम पंचायत भजिया में सी सी रोड कागज पर भ्रष्टाचार अवैध तरीके से पंचायती राशि का गबन ग्राम पंचायत सहायक सचिव द्वारा किया गया ग्राम पंचायत भजिया विकासखंड
सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
लखनादौन ग्रामीणों द्वारा दिया गया
ग्राम पंचायत भजिया विकासखंड लखनादौन के कुछ ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया उनका कहना है कि पूर्व में भी जनपद पंचायत कार्यालय लखनादौन एवं जिला पंचायत कार्यालय सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश को भी आवेदन दिया गया था परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि यह रोड डेढ़ साल पहले ही बन जाना चाहिए था सरकारी पैसा निकाल कर सरपंच उप सरपंच सचिव द्वारा बंदर बांट कर चुका लिया गया है परंतु शासन की कानों में जूं तक नहीं रेंगी है इससे यह ज्ञात होता है कि इस गमन में जनपद पंचायत लखनादौन कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय सिवनी के पदाधिकारी भी शामिल हो गए होंगे तभी तो अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ और पैसा गोलानी जी के खाते में आ गए आवेदन पर लिखा गया है कि जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भजिया में सीसी रोड के तहत भ्रष्टाचार अवैध तरीके से पैसे निकाल कर सरपंच/ उपसरपंच /रोजगार सहायक/ द्वारा बिना किसी को जानकारी दिए यह है 18 / 08/2021 ग्राम में सीसी रोड निर्माण के लिए लगभग 7 लाख रुपए की पेमेंट शरद ट्रेडर्स, वास्तु ट्रेडर्स, हितेंद्र कुमार गोल्हानी के अकाउंट में कर दि गई है जिसमें पेमेंट हुए 1 वर्ष हो गए हैं अथवा ग्राम पंचायत भजिया द्वारा पेमेंट होने के बावजूद सीसी रोड निर्माण नहीं किया गया इसके,,,,,,, कारण ग्राम वासियों को कुॅआ, तालाब अथवा नलकूपों आने-जाने में असुविधा हो रही हैं। इसकी जानकारी जनपद पंचायत लखनादौन सीओ को देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। और शिकायत को दबाया जा रहा है ग्रामवासियों के तरफ से जिला कलेक्टर सिवनी विनम्र निवेदन है कि शिकायत की जांच कर दोषियों के ऊपर दंडनात्माक कार्यवाही किये जाने की जनपद पंचायत लखनादौन के उपयंत्री एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से किया गया गवन अतः इस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय सिवनी एवं जिला के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम महोदय लखनादौन सिवनी एवं कमिश्नर महोदय जबलपुर से अपील की जाती है कि भ्रष्टाचार करने वालों की उचित जांच कर अपराधी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी सजा देने की कृपा करें जिससे दूसरे पंचायत के सरपंच सचिव यह कार्य करने की हिम्मत ना करें यही अपील


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.