सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्
ग्राम भौरा के आस पास के गरीब एवं असहाय व्यक्तियो से आधार कार्ड बनाये जाने पर भारी भ्रष्ट्टाचार का खुलासा किया राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के बैतूल जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता एवं ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र महोबिया ने ग्राम पंचायत भौरा क्षेत्र मे शासकीय बालक प्राथमिक शाला भौरा मैं आसपास गांव क्षेत्रों के नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जोकि आधार कार्ड बनाने का कार्य महेश यादव द्वारा किया जा रहा है लिस्ट पर स्पष्ट लिखा है कि आधार कार्ड बनवाएं ₹50 अपडेट कराए निशुल्क है यह महेश यादव द्वारा प्रत्येक आधार कार्ड बनवाई ₹150 प्रति व्यक्ति से लिया जा रहा है
वहां की शासन प्रशासन नगर अध्यक्ष नेतागण मौन धारण किए हुए हैं ऐसा लगता है कि या तो इन्हे मालूम नही है या जानबूझकर अनजान बने हुऐ क्योकि लगभग एक वर्ष हो रहे एक वर्ष से महेश यादव द्घारा ग्रामीण जनता से लूटपाट किया जा रहा है एक वर्ष से यहा के लोग भ्रष्टाचार की भेंट पर चढ़ चुके हैं एवं चढ़ रहे है राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के पदाधिकारियों को इस भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर वहां जाकर पूछा गया जो कि आम जनता द्वारा बताया गया जो आधार कार्ड बना रहा है महेश यादव द्धारा द्वारा बोला गया है कि आप लोग बाहर निकल जाओ मेरे सम्बध यहा के विधायक , मंत्रीयो से है एवं मीडीया कर्मी मेरे इशारो पर चलते हैं।
अतः जिला बैतूल के जिला क्लेक्टर महोदय , जिला पुलिस अधिक महोदय एवं ब्लाक, तहसील ,के समस्त शासकीय अधिकारीयो से यह विज्ञाप्ति। [ समाचार ] के सूचना दी जाती है कि यह भ्रष्द्राचार करने वाले महेश यादव एवं इसके साथीयो की उचित जाँच करवा कर इसके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे जिससे इस क्षेत्र मे हो रहे भ्रष्टाचार करने का कोई भी व्यकित दुःशाहस न करे जय हिन्द
मनोज कुमार बात्री
राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत राष्ट्रीय उप कार्यालय सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.