सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- विश्व प्रसिद्ध संत शिरोमणि बाबा संत गुरुघासीदास बाबा की जन्म एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी. एल. पुनिया एवं नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम पहुचंकर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सुख शांति समृद्धी और खुशहाली के लिए गिरौदपुरी गुरूघासीदास बाबा धाम पहुंचकर मत्था टेकर मांगा आशिर्वाद। साथ में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे और गिरौदपुरी में गुरूघासीदास बाबा का दर्शन कर गिधौरी शिवरीनारायण के लिऐ प्रस्थान किये।उसके पहले बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोंदी में जोरदार स्वागत किया गया अमोंदी और गिधौरी में मंत्रीयों हुआ भव्य स्वागत
बलौदाबाजार से गिरौदपुरी शिवरीनारायण जाते समय छत्तीसगढ़,प्रभारी ,पी .एल.पुनिया , छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम , नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ .शिवकुमार डहरिया का सबसे पहले गिरौदपुरी जाते समय संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय तथा सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं. के साथ बाजे गाजे फटाखे फोडकर आत्मीय पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया गया ।तत्पश्चात गिरौदपुरी से दर्शन कर शिवरीनारायण जाते समय गिधौरी बस स्टैंड के पास धुम धाम के साथ बाजे गाजे के साथ मंत्रीयो का स्वागत किया गया ।इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ,विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, छत्रसाल साहु ,,नेमीचंद केशरवानी ,नल कुमार पटेल ,द्वारिका देवांगन , गोपाल पांडे रामशंकर साहू ,,गोपलाल पटेल,भोला गौटिया ,नारंद पटेल ,डा भुपेन्द्र नायक , प्रेमशीला नायक , संतराम बरिहा,मोहनलाल रात्रे ,यादराम हिरवानी, जवाहर पटेल ,गजेन्द्र पटेल ,लक्षमी पटेल ,शैलेन्द्र देवांगन ,जब्बर मोहम्मद ,सत्तार मोहम्मद, बहादुर केवट , मनीराम पंकज , नगर पंचायत टुण्डरा अध्यक्ष मोती साहू,पार्षद दिनेश देवांगन,शिव साहू, जगन्नाथ केशवानी, एल्डरमेन खगेन्द्र पांडे, जिला मीडिया प्रभारी योगेश साहू, माधव साहू, प्रकाश साहू छोटेलाल देवांगन, कमलेश साहू, रमेश धीवर,तूलेश्वर वर्मा,प्यारे साहू तेरस पटेल महेंद्र वर्मा अनिल वर्मा,अनिल गुप्ता, गिधौरी सरपंच कुमारी भाई,हेमलता वर्मा संगीता वर्मा पुष्पा लता वर्मा रूखमणी बाई वर्मा गोमती पटेल आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.