सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल: कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने आज स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है बैठक में डॉ महिस्वर ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सटीकता के साथ समय पर करते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जाए किए गए कार्य की निगरानी होनी आवश्यक है जिसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जिम्मेदार माने जाएंगे किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी उक्त बैठक का आयोजन कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिला एवं विकास खंड स्तर के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे
सीएमएचओ ने समीक्षा के दौरान टीकाकरण के ड्यू लिस्ट अनुसार जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने सभी बीएमओ से कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर अपने स्तर पर करते रहें। इसके साथ ही मातृ मृत्यु की निगरानी हेतु उसका डेट ऑडिट भी समय पर पूरा किया जाए इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें सीएमएचओ ने सभी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे अपने कार्य शैली में सुधार लाने के निर्देश दिए ऐसे स्वास्थ्य केंद्र जहां भवन की असुविधा है या भवन नहीं है उसके लिए त्वरित रूप से बीएमओ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना का प्रस्ताव बनाकर जिला कार्यालय को जल्द से जल्द भेजने लिए निर्देश दिए है। संक्रामक रोग जैसे टीबी, मलेरिया ,कुष्ट में जिले की उपलब्धि लक्ष्य के अनुपात में कम होने पर सीएमएचओ ने नोडल अधिकारियों एवं जिला सलाहकारों को निर्देश देते हुए इसे बढ़ाने कहा गया है लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में सीएमएचओ ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का मूल्यांकन करते हुए कर्मचारियों अधिकारियों से अपने -अपने स्तर पर गैप एनालिसिस करने को भी कहा जिससे त्रुटियों का समय पर पता लगाकर उनका समाधान कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके उक्त बैठक में जिला नोडल अधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित सभी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा जिला सलाहकार तथा अन्य लेखा, डाटा प्रबंधक एवं सहायक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.