Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 12, 2022

एलसीआईटी महाविद्यालय रास्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

 एलसीआईटी महाविद्यालय रास्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित





रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट




रतनपुर....एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर में 2021-22 में विभिन्न खेलो में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले 16 रास्ट्रीय व 4 राज्य स्तर के मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान महाविद्यालय के इनडोर बैडमिंटन हाल में किया गया


इस संबंध में  जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के 16 रास्ट्रीय खिलाड़ी व 4 राज्य स्तर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और आगामी 2022-23 प्रतियोगिता के लिए अच्छे प्रदर्शन कर  महाविद्यालय का नाम रोशन करने की बधाई व शुभकामनाएं दी सम्मानित होने वाली (महिला/पुरुष ) खिलाड़ियों  में महिला वर्ग में अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी,खेलो इंडिया गेम्स के।लिए चयनित , ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टीम ब्रोंजमेडलिस्ट अंजू वर्मा,स्विमिंग के लिए स्निग्धा लाल,टेबल टेनिस में अक्शा अली, हैंडबॉल में नंदनी सिंह व क्रिकेट खेल में इशिका त्यागी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही पुरुष वर्ग में फुटबॉल खेल में रोहन व वी.सागर, स्विमिंग में प्रसंग श्रीवास्तव, टेबल टेनिस रोहन लालवानी, बैडमिंटन शिशिर राज श्रीवास, पॉवरलिफ्टिंग में सिद्धान्त सलूजा व राज सोनी,आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले विनय साहू व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की मेजबानी में आल इंडिया यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर कालेज के नाम रोशन करने वाले अंकित सिंह व प्रियांशु बंजारा आदि रास्ट्रीय खिलाड़ी को सम्मानित किया गया राज्य स्तर पर मैडल जितने वाले में चैस में शिवांगी आचार्य, पॉवरलिफ्टिंग में कृतिका भारद्वाज, बैडमिंटन खेल में सौरभ जिज्ञासी, व वॉलीबॉल विजेता टीम के सदस्य शौर्य पांडेय को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया इसके साथ इंटर कालेज हैंडबॉल विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों , इंटर कालेज फुटबाल उपविजेता टीम के सभी खिलाडीयो, इंटर कालेज टेबल टेनिस विजेता टीम के सभी खिलाडीयो, इंटर कालेज विजेता बैडमिंटन टीम के सभी  खिलाड़ियों को भी मैडल पहनाकर सम्माननित किया गया इन खिलाड़ियों को आगामी सत्र में भी राज्य व रास्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए महाविद्यालय से से संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उप संस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल प्राचार्य इंजीनियरिंग विभाग डॉ.श्रुति राठौर, उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, लॉ विभाग प्रमुख डॉक्टर अभिनव प्रधान, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी,कला विभाग प्रमुख पटनायक, कामर्स विभाग प्रमुख आदिल डल्ला,  नीरज सोनी, शैलजा रेड्डी, व संजय आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad