राजनांदगांव
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवार के साथ किया मां बमलेश्वरी का दर्शन
डोंगरगढ़ -स्थित धर्म नगरी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री क्वांर नवरात्र के द्वितीय दिवस अपने परिवार के साथ माता रानी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे। मां बमलेश्वरी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे । मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के मंत्री महेंद्र परिहार व संजीव गुमास्ता ने स्वागत किया।
गृह मंत्री ने बताया कि हर वर्ष माता रानी के दर्शन करने धर्म नगरी डोंगरगढ़ आता हूं और दर्शन करने से बहुत ही खुशी और शांति का आनंद अनुभव होता है। गृह मंत्री जी ने ट्रस्ट समिति का आभार व्यक्त किया । इतना सुंदर सजावट हुई है मां बमलेश्वरी में और इतनी व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है बाहर से मेला घूमने वाले लोग बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।साथ ही,
मीडिया वालों से चर्चा करने पर बताया गया- प्रज्ञयागिरी में प्रसाद योजना के ताहत विकास कार्य चल रहा है।
प्रेस क्लब डोंगरगढ़ अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा एवं उसकी पूरी टीम द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को अभिनंदन भेंट किया गया।
1, गृह मंत्री ने बताया कि धर्म संस्कृति को लेकर डोंगरगढ़ में अंडर ब्रिज और सड़क चौड़ीकरण की बातें मांगे की गई है जिसे हम जल्द पूरी करेंगे।
2, शिवपुर के लिए बौद्धिक सटिंक के द्वारा 66 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार की है जिसके इसके बनने के बाद प्रसिद्ध जगह बहुत ही सुंदर बन जाएगा काफी अच्छा लगेगा प्रदर्शनी स्थल अच्छी रहेगी लोगों के आनंद भी अच्छे रहेगा।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.