खेल से शाररिक एव मानसिक विकास सम्भव --रविन्द्र वैष्णव
एक दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कोलिहाटोला (हालेकोसा) पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव
छुरिया। न्यू सितारा क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा एक दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कोलिहाटोला (हालेकोसा) मे किया गया जिसके समापन समारोह के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए.श्री वैष्णव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्दगी हो या कबड्डी खेल जिसमे दम होता है वही मात देता है,
कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान भोलापुर, व दितीय स्थान कल्लुटोला ने प्राप्त किया,तीतृय स्थान जाटकन्हार, व चतुर्थ स्थान माहुर मचानडुर ने प्राप्त किया. वैष्णव जी ने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी
साथ ही उपविजेता टीम कहा की जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी अंसभव नही है,आप पुनः नई ऊर्जा के साथ अपना खेल खेले.समापन समारोह के अवसर पर नैनसिंह पटेल अध्यक्ष पटेल समाज, फत्ते चन्द्रवंशी सरपंच कल्लुटोला, राजेश मोगरे पूर्व उपसरपंच प्रेमीचंद साहू, ओमलाल साहू, राजकुमार साहू, दयालु चंद्रवंशी, गैदु चंद्रवंशी, चंद्रर चंद्रवंशी, सीताराम ठाकुर, दुखु चंद्रवंशी, जीवन चंद्रवंशी, सहित आयोजनकर्ता सभी सदस्यगण व ग्रामवासी उपस्थित थे...




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.