गुण्डरदेही । भारतीय जनता पार्टी जिला मछुवारा प्रकोष्ठ की बैठक सोमवार को रामजानकी मंदिर परिसर बघमरा गुण्डरदेही में हुई बैठक जिला संयोजक सूरजभान निषाद के नेतृत्व में व भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के मार्गदर्शन में आहूत कि गई थी बैठक मे प्रमुख रूप से मछुवारा प्रकोष्ठ संयोजक नेहरू निषाद व भाजपा के गुण्डरदेही विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि भगवान राम को कोई भवसागर पार कराने का कार्य किया है तो वो मछुवा समाज है और आज समाज अपने हक अधिकार के लिए वंचित है वर्तमान कांग्रेस सरकार आज हर वर्ग को ठगने का कार्य किया है कांग्रेस सरकार की नवीन मछली नीति का विरोध करते हुए कहा कि मछुवा समाज जो कि एक सरल और सहज समाज है जिसके जीवन यापन का आधार ही मछली पालन है उन्हें उनके परंपरागत व्यवसाय से दूर करने का कार्य नवीन मछली नीति के माध्यम से ये सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी मछुवारा समाज के साथ है और उनके हक और अधिकार के लड़ाई में मछुवारों के साथ भाजपा प्रथम पंक्ति में खड़ी है प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मछुवा समुदाय को भी बहुत से लोक लुभावने वायदे करके सत्ता में आई है आज कांग्रेस सरकार की जो नवीन मछली नीति है वह किसी भी दृष्टिकोण से मछुवारों के हित मे नहीं है नवीन मछली नीति में मछुवा शब्द की परिभाषा ही बदल दिया गया है जिससे मछुवा समुदाय आक्रोशित है पंजीकृत मछुवा सहकारी समितियों के कार्यक्षेत्रों को सीमित किया जा रहा है मछुवारों के हक को छीनने का कार्य कांग्रेस सरकार कर रही है आगामी समय मे हम मछली नीति के विरोध मे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे कार्यक्रम को शिव धरमगुड़े व मंडल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम में गुण्डरदेही किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद टीकाराम निषाद हरीश निषाद पार्षद कलिंदा निषाद सुरेश केसरवानी चैतन्य निषाद शशिकांत निषाद मोहन लाल हलधर सेवकराम धनीराम कुलदीप राम व मछुवारा समाज के जिला पदाधिकारी मौजूद थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.