राजनांदगांव संजू महाजन
साधारण सभा की बैठक में उठे कई अहम मुद्दे
शिक्षा विभाग ,पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, कृषि विभाग के विभागीय अधिकारियों पर सदस्यों द्वारा जमकर नाराजगी जाहिर की।
विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था से सभी परेशान ..ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू।
शुक्रवार 23 सितंबर को जिला पंचायत मे सामान्य प्रशासन समिति एवं साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने तीखे तेवर दिखाए। पूरे जिले की खराब सड़कों का मुद्दा उठाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अधिकारियों, पी डब्लयू डी और पीएमजीएसवाय के अधिकारियों को निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं जिनका मरम्मत कराने की जरूरत भी नहीं समझ रहे। सड़क को सुधारने के लिए क्या, किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।पीएमजीएसवाय और पीडब्ल्यूडी सड़कें भी बदहाल है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बारिश के बाद काम शुरू होने का आश्वासन दिया गया।
गांव गांव में जल जीवन मिशन का काम चल रहा है।इसके लिए ठेकेदारों ने कई गड्डे खोदे हैं अब यह गड्ढे मुसीबत बन गए हैं। कई जगहों पर गुणवत्ताहीन काम हो रहे हैं। उन्होंने गड्ढों को पाटने और गुणवत्ताहीन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
साधारण सभा की बैठक में उठे कई अहम मुददे
पी डब्ल्यु डी ,शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग के संबंधित विभागीय अधिकारियों पर सदस्यों द्वारा जमकर नाराजगी जाहिर किया गया। पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जमकर नाराजगी जाहिर किया।
दर्री इंटेक्वेल टूटने पर जांच कमेटी गठन
जिला पंचायत के साधारण सभा की बैठक में दर्री इंटेकवेल टूटने पर जांच कमेटी गठन प्रस्ताव रखा गया और किसानों को उचित मुआवजा देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम थुवाडबरी ,घुपसाल, जोशी लमती,कुमारदा ,ब्रम्हलझीयर ,मोहला के आकनहार ,छछान पहरी ,परसा टोला (अंबागढ़ चौकी) का टंकी निर्माण कार्य अधूरा है जिसे पूर्ण करने निर्देशित किया गया।
शिक्षा विभाग मानपुर, औधी ,सर सेडा, बोडेगांव में शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है जिसके कारण से शाला शिक्षक विहीन हो गया है और शाला भवनों के जर्जर होने पर सदस्यों द्वारा चिंता जाहिर की गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू,उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर,सासंद प्रतिनिधि भरत वर्मा,विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी,जिला पंचायत के सदस्य इंदुमती साहू, राजेश श्यामकर,घम्मन साहू, विप्लव साहू, पुष्पा वर्मा,ममता पाल,राधिका अंधारे,ललिता कंवर,नरसिंह भंडारी,अरुण यादव, जागृति यदु, प्रियंका ताम्रकार,हर्षिता स्वामी बघेल, रामछत्रिय चन्द्रवंशी,जागृति यदु,कांति भंडारी, बिरेन्द्र मसीहा, महेंद्र यादव, अंगेश्वर देशमुख, निर्मला शर्मा, जनपद पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष लगुन राम चन्द्रवंशी , जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष किरण वैष्णव सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.