बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर --तहसील बेलगहना दुष्यंत सिंह कोसले व नायब तहसीलदार बेलगहना राकेश सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम दालसागर, कुरवार, करवा कुरदर, उमरिया शिविर में प्राप्त आवेदनों जाति निवास आमदनी प्रमाणपत्र जारी कर वितरण किया।
जाति निवास बनवाने बार बार भटकने वाले आवेदकों को हो रही असुविधाओं के मद्देनजर इस प्रकार से शिविरों का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किया जा कर उचित जांच उपरांत जाति निवास जारी कर वितरण किये जाने से लोगों की परेशानी कम हुई है।
तहसीलदार महोदय ने बताया कि बीच बीच मे ग्राम पंचायत के साथ साथ स्कूलों में भी इस प्रकार की सुविधाएं दी जाती है उचित जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। व्यापक जागरूकता की जरूरत है लोगों के सुविधा बढ़ाने व परेशानियों का हल करने के लिए ही हम कार्य कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.