अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में आयोजन किया गया है।
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी-शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़,विकासखंड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में आंगन मा शिक्षा कार्यक्रम में
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधान पाठक नीलकंठ कोमरे ने किया। शिक्षक नीलकंठ कोमरे अंगना म शिक्षा का उद्देश्य, रूपरेखा, इसकी जरूरत क्यों एवं इसे कैसे संचालित किया जाना है, इस पर विस्तार पूर्वक बताया। कैसे माताओं को जो घर पर रहकर अपने घरेलू सामग्रियों ,बर्तनों ,अनाजों के माध्यम से उन सामग्रियों में छिपी हुई ज्ञान को बच्चों तक पहुँचा सकते हैं, ज्ञान की बातें बता सकते हैं, कैसे माता छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से अपने बच्चों को शिक्षा दे सकती हैं एवं विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने बच्चों को गणित ,विज्ञान, गणितीय संक्रियाएं एवं अभिव्यक्ति कौशल, बोलना सीखना ,पढ़ना , अंको को जोड़ना,घटना एवं विभिन्न भाषाई कौशल का विकास किस प्रकार किया जाता है यह सब नीलकंठ कोमरे ने बताया। शिक्षिका संतोषी भुआर्य द्वारा विभिन्न गतिविधियों को समझाते हुए माताओं के समक्ष बड़े ही सरल एवं बेहतर तरीके से समझा कर उन्हें बताया कि हम अपने बच्चों को कैसे इन गतिविधियों को करा कर विभिन्न गतिविधियों में परिणित करके हम उनको बता सकते हैं।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधक के अध्यक्ष चंद्रकुमार सिन्हा, पीताम्बर चंद्रवंशी,गरीब कोरेटी,चंद्र शेखर,कुमारी बाई चंद्रवंशी,अमरीका चंद्रवंशी, हेमिन चंद्रवंशी,कविता सिन्हा, अमरीका जुरेशिया,शशिकला कोरेटी,सीमा कोरेटी,ममता जुरेशिया, लक्ष्मी कंवर, राजेश्वरी परतेती,देवबती चंद्रवंशी, चमेली नेताम,अरुणा जुरेशिया, धन्नू चंद्रवंशी, उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.