ग्राम धोबनी में रामधुनी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे : जगजीत सिंह भाटिया.पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ.ग)
छुरिया । खुज्जी विधानसभा के ग्राम धोबनी में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे श्री भाटिया ने कहा की : रामधुनी के माध्यम से हम सभी को देवी देवताओं के महिमा का वर्णन मिलता है। हमें हमारे सनातन धर्म की जानकारी की प्राप्ति होती है।
जो नितांत आवश्यक है।क्योंकि हमें हमारे धर्म और संस्कृति का जानकारी होना नितांत आवश्यक है।इन्ही आयोजनों के माध्यम से हमारी पीढ़ी हमारी धर्म और संस्कृति की शिक्षा की प्राप्ति करती है ।और हमारे धर्म संस्कृति के प्रति जागृत करती है। रामधुनी प्रतियोगिता से प्रतियोगियों का परिणाम उनके भक्ति गायन एवं झांकी के आधार पर परिणाम देती है । और सभी प्रतिभागी अपनी ओर से अच्छी प्रस्तुति प्रस्तुत करते है ।प्रथम द्वितीय आना एक प्रक्रिया है ।यह कार्यक्रम होते रहना चाहिए । सभी समाज में समरसता आपसी भाई चारे की भावना बढ़ती है ,और एक ही स्थान पर विभिन्न ग्रामों के लोगो की एक साथ धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है।आप सभी को इस आयोजनों के लिए बहुत बहुत बधाई आप सभी ने हमें बुलाया मान दिया उसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद । उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से पांडु राम कुंजाम जी, मलेश कुंजाम जी , भोला राम रावते, गेंद लाल सिन्हा , डोमेन , बेलाश बाई , महाबाई , इंद्रा बाई , अनसुईया बाई, अशोक बाई ग्राम गोताटोला भवानी जी, थानू राम कोमा, राधे कुंजाम, अर्जुन साहू एवम् समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.