CNI news संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
*आज दिनांक 07:09:2022 को मान. पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ -छुईखदान - गंडई*
सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गातापार उपनिरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया व स्टॉफ महेंद्र पटेल द्वारा सामुदायिक पोलिसिंग एवं निजात कार्यक्रम
नशे को ना जिंदगी को हाँ
के तहत संचालित यूथ क्लब मुढ़ीपार जिसमे,
ग्राम मुढ़ीपार क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक - युवतियों को पुलिस फोर्स के अलग - अलग विभाग में सम्मिलित होने के मापदंड से ले कर शारीरिक दक्षता से ले कर शैक्षनिक आवश्यकता के सम्बन्ध में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है,
जिसके क्रम में आज सभी युवक -युवतियों को फाॅर्स अकादमी कबीरधाम में वृहद स्तर पर संचालित अकादमी का भ्रमण आयोजन किया गया जिसमे,
क्रमशः स्टेडियम कबीरधाम में संचालित फिजिकल तैयारी का भ्रमण ,फाॅर्स अकादमी का शैक्षनिक शाला का भ्रमण ,साथ ही बच्चों के इक्षा और मनोरंजन हेतु भोरमदेव दर्शन व भ्रमण और साथ ही फोर्स अकादमी के संचालक श्री मान कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सर से सप्रेम भेंट मुलाक़ात किये, जिसमें SP सर द्वारा सफल होने और निरंतर अभ्यास कर प्रयत्न करते रहने का मार्गदर्शन दिए,
उक्त नवाचार एवं निः शुल्क प्रशिक्षण संचालन के सम्बन्ध में मान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई का मानना है कि
इस तरह के प्रयासों से युवा वर्ग को रोजगार के तरफ स्व स्फूर्त रुझान दिलाने पुलिस फोर्स कि नौकरी हेतु तैयार होने के साथ साथ,खेल से जुड़ कर नशे से दूर रहने के अवसर का निर्माण करना जो कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होते है
न सिर्फ रोजगार अपितु स्वस्थ और अपराध मुक्त समाज कि परिकल्पना कर यह नवाचार और प्रयास किया जा रहा है,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.