राजनांदगांव
छुरिया ब्लाक के कुमर्दा हाई स्कूल के टिचर को - शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक सम्मान समारोह रायपुर मे राज भवन के दरबार हाल में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ तथा स्कूल शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में उत्कृष्ट एवं शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान हेतु जिले के बसंत कुमार यादव व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा ब्लाक छुरिया को राज्य शिक्षक सम्मान प्रमाण पत्र ,इक्कीस हजार रूपए का चेक,साल ,एवं श्री फल से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यादव द्वारा अपने विषय अंग्रेजी का शिक्षण शैक्षिक नवाचार, प्ले वे मेथड, विभिन्न शिक्षण सामग्री तथा इंग्लिश लर्निंग क्लब संचालित कर शिक्षण को प्रभावी बनाया जाता है। स्वयं के व्यय से संस्था में बुक बैंक संचालित कर निशुल्क पुस्तक तथा कैरियर मार्गदर्शन कार्य निशुल्क कोचिंग। सामान्य ज्ञान स्पर्धा,प्रश्न मंच निबन्ध लेखन चित्रकला,एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों का रचनात्मक बौद्धिक विकास कार्य। स्कूल कैंपस को हरा भरा कर छात्रों को पर्यावरण से जोड़ना विद्यालय के भौतिक विकास में योगदान। गोद ग्राम में सघन वृक्षारोपण वृक्षदान, जल संरक्षण तथा पर्यावरण जागरूकता कार्य। संस्था मे निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित कर छात्रों को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी तथा मतदाता जागरूकता विभिन्न कार्य। घुमंतु ( देवार) जाति का शैक्षिक एवं व्यवसायिक सर्वे कर तथा शाला त्यागी बच्चों को निकटतम शाला में प्रवेश प्रोत्साहन। मातृ पितृ ,भूमिहीन तथा कमजोर बच्चों को आर्थिक सहायता एवं स्टेशनरी प्रदान करना। सीसीआरटी दिल्ली से प्रशिक्षित विश्व, भारत तथा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के साहित्य ,चित्रों का विशाल संग्रह सप्रमाण छात्रों को जानकारी देना। शीतकालीन अवकाश में विगत 12 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित कर स्वच्छता ,निर्मल ग्राम अभियान ,शौचालय का निरन्तर उपयोग,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न सामाजिक कुरीति,नशा उन्मूलन,नारी शिक्षा,बेटी बचाव, तथा शासन के अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सक्रिय प्रचार प्रसार। विलुप्त प्राय पशु पक्षी तथा औषधि पौधे का सर्वेक्षण कर संरक्षण कार्य ।जनसमुदाय मे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले सदभावना फुटबाल मैच,विभिन्न खेल स्पर्धा आयोजित कर स्वयं पुरस्कृत करना। काटन थैला दान कर प्लास्टिक निषेध , कोरोना काल मे जब स्कूल बंद था तब आनलाईन क्लास लेकर अध्यापन कार्य निरन्तर जारी रखा एवं कोरोना महामारी बचाव , गर्भवती माता एवं बच्चों का आवश्यक टीकाकरण पोषण आहार ,किशोरी बालिका जागरूकता कार्य कोरोना सर्वे सात लगभग सौ मस्क वितरण ,शोशल डिस्टेन्स का पालन हेतु बैंक मे ड्यूटी किए। तथा पाया लौटाया एवं हेल्प डेस्क संचालित कर बच्चों में ईमानदारी ,नैतिकता ,सहयोग मानवता का बीजारोपण कर रहे है। यादव द्वारा स्वयं के खर्चे से बैनर पोस्टर बनाकर विभिन्न जनजागरण कार्य , मलेरिया,कोरोना, स्वास्थ्य जागरूकता, सड़क सुरक्षा सप्ताह, बाल संरक्षण बाल अधिकार तथा मानवाधिकार कार्यक्रम छात्र त था समुदाय हित में सक्रिय शाला के गतिविधियों में हमेशा सक्रिय मंच संचालन तथा विभिन्न कार्य किए जाते हैं। पूर्व मे सम्मान छ ग शासन शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा श्री संभाग स्तरीय,जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन आयोग द्वारा श्रेष्ठ इ एल सी ,नोडल अधिकारी सम्मान,शिक्षा प्रबोधक राज्य स्तरीय ,समाज गौरव तथा इंग्लिश लेगवेज एसोसिऐशन के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे सक्रिय भागी दारी से सम्मानित किए गए।यादव को पुरस्कृत होने पर संस्था प्राचार्य मिलाप दास साहू ,लालचंद साहू अध्यक्ष शा वि समिति, सरपंच दिनेश ठाकुर, कांति लाल साहू ग्राम पटेल,गंशु कोलियारे उपसरपंच,व्याख्याता वीरेंद्र वैष्णव, अखिल पटेल ,मनोज शर्मा, रामकलिंद भूआर्य , मृणालिका पांडे, भारती यादव,मुकेश उइके सुरेश तिवारी पी टी आई ,दुष्यंत माहला,मोहित यादव ,मधुकांत यदु ,भूपेश यदु ,भीष्म सेन यदु एवं समस्त स्टाफ, छात्र , छात्राओं ने शुभकामनाएं दिए।
*CNI NEWS राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.