वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम किल्लेकोडा में भगवान विश्वकर्मा जी की स्थापना किया गया
डोंडीलोहारा :- वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम किल्लेकोडा में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना लगातार 20 वर्षों में भी किया गया है ,ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन मिस्त्री संघ किल्लेकोडा द्वारा किया जाता है, वर्तमान में इस समिति के अध्यक्ष गैंदलाल कोकिला, उपाध्यक्ष पूरनलाल भंडारी, सचिव योगेश कुमार कोरटिया तथा संरक्षक गंभीर धनकर जी हैं ।
धनकर जी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा- जनकल्याणकारी है अतः प्रत्येक प्राणी को सृष्टिकर्ता शिल्प कला ,अधिपति, तकनीकी विज्ञान के जनक भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना अपनी व राष्ट्रीय उन्नति के लिए अवश्य करनी चाहिए। इस कार्यक्रम को समस्त ग्राम वासियों की ओर से सहयोग प्रदान किया गया है।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया डोंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.