मोहला पुलिस द्वारा बड़ी चोरी का खुलासा
शातिर चोर हो चुका
था फरार
कोन्डागांव तक पीछा कर किया किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम बरामद
मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र केमरे पिता फूलसिंह कोमरे उम्र 49 वर्ष मोहला ने 24/09/2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 08 बजे घर मे ताला लगातर पत्नी को डुन्डेरा स्कूल छोड़ने गया ।घर मे कोई नहीं था।उनकी पुत्री कुमारी राखी कोमरे करीब 11बजे घर मे पहुँची ताला खोलकर अंदर गई देखा कि ऊपर से सीट टुटा था। तथा दूसरे दरवाजे का एक पल्ला निकला था। पिता जी आलमारी मे ऱखे पैसों को देखने गए तो पता चला कि रखे दो लाख रुपये को कोई चोरी कर ले गया।
अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी लगाया गया। पतासाजी के दौरान सभी संदिग्ध की सूची तैयार की गई।
बुलाने पर एक संदिग्ध नहीं आया। जिसकी तलाश हुई वह दिन भर अपना लोकेशन बदलता रहा। पुलिस का शक गहरा होता गया। चोरी घटना दिन का उसका पूरा दिनचर्या खंगाला गया। इसी बीच वह हैदराबाद जाने फरार हो गया था। सुचना मिलते ही मोहला थानेदार आर्शीवाद रहटगांवकर के संदिग्ध के लिये मुखबीर लगाकर रातोरात उसे पकड़ने के लिये टीम जगदलपुर
रवाना किया। कोन्डागांव पुलिस व बस्तर पुलिस को अलर्ट कर संदेही की जानकारी जी गई। कोन्डागांव बस स्टैण्ड मे घेराबंदी कर कोन्डागांव पुलिस की सहायता से पकड़ा गया। प्रांरभिक पूछताछ कर उपरांत टीम उसे मोहला थाने लायी।पूछताछ पर प्रितेश उर्फ गोलू उर्फ वारडे नाम बताया।आरोपी से 1,04350₹बरामद कर बाकी रुपये नया मोबाइल कपड़े व खाने पीने शराब मे खर्चा हो गया।
आरोपी प्रितेश पिता सुरेश जुरेशिया उम्र 22वर्ष वार्ड नम्बर
01मानाटोला मोहला को गिरफ्तार कर ऩ्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
मोहला थानेदार व प्रधान आरक्षक गौतम भुआर्य, भरत मंडावी, आरकक्ष तुमेनद्र रात्रे, गजैन्द्र देवांगन, हामिद यादव, गिरीश कोमा,किशोरधीवर,रघुवीर
कुशवाहा,प्रभुराम,बंसत,शत्रुघन
कोवाची,सैनिक विश्राम साहू का विशेष योगदान रहा।
सीएनआई मोहला मानपुर से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट ..
,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.