महिला बाल विकास विभाग के बाबू करते हैं पर्यवेक्षकों से अभद्र व्यवहार, आयोग ने कलेक्टर को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर और एसपी मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की गतिविधियों से हुए अवगत आयोग की इस योजना को सराहा
कांकेर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता एवं आयोग के सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा और अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित 15 प्रकरणों की जनसुनवाई किया गया,
एक अन्य मामले में आवेदिका ने बताया कि उसका पति दूसरा विवाह कर लिया है, जिसका फोटो और शादी का निमंत्रण कार्ड आवेदिका ने जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। आवेदिका ने बताया कि अनावेदक भरण-पोषण करने के नाम पर एक मुश्त राशि देने से मुकर रहा है और विवाह विच्छेद का प्रकरण भी प्रस्तुत किया था जो खारिज भी हो चुका है। आवेदिका को जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के अधिवक्ता से संपर्क कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की सलाह दिया गया। एक अन्य प्रकरण में महिला एवं बाल विकास परियोजना पखांजूर के सभी सुपरवाईजरों द्वारा लिपिक के विरूद्ध शिकायत की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि पखांजूर परियोजना के अनावेदक के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर उनके विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस प्रकरण को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर 15 दिवस के भीतर निराकृत कर आयोग को सूचित करने के लिए भी कहा गया है।
प्रकरणों के जनसुनवाई के पश्चात् मानव तस्करी के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ अभियान के तहत चलचित्रों के माध्यम से लोगों को दहेज प्रताड़ना, टोनही प्रताड़ना, घरेलु हिंसा एवं अन्य महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.