बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण समिति, द्वारा चयनित भूमि पर भवन निर्माण व दिव्या़गों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु (दस लाख रुपये) मुख्यमंत्री सहायता कोष या अन्य किसी भी मद से देने हेतु आवेदन-पत्र दिया गया
दल्लीराजहरा :- किशोर कुमार जैन द्वारा.दि. 19.09.2022 सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रदेश स्तरीय भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत *बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण समिति, दल्लीराजहरा* के सर्व श्री किशोर कुमार जैन, मेघनाथ साहू, गजानंद साहू व सुधीर ढारगावें ने सिटीजन क्लब में उनसे मुलाकात कर गांधी चौक रेल्वे पटरी के पार, वार्ड नं.19 में {सिंहा (कलार) समाज भवन के बगल में} समिति की चयनित भूमि पर भवन निर्माण व दिव्या़गों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 10,00,000/- (दस लाख रुपये) " *मुख्यमंत्री सहायता कोष या अन्य किसी भी मद से* " देने हेतु आवेदन-पत्र देकर निवेदन किया. " *इस पर वह तो रेलवे की भूमि है कहकर मुख्यमंत्री महोदय ने समिति को किसी भी प्रकार का अनुदान या सहायता देने में असमर्थता व्यक्त कर दिए "
इसी प्रकार समिति द्वारा प्रदेश के दिव्या़गों की विभिन्न मांगों पर भी विचार करने हेतु निवेदन कर आ.पत्र दिया.
श्री किशोर कुमार जैन ने मुख्य मंत्री महोदय से विशेष निवेदन कर बताया कि समिति के ही दिव्यांग सदस्य श्री खिलेंद्र साहू जिनका एक पैर घुटने के नीचे से कटा है व उनको आंखों से दिखता भी नहीं है का एम्स, रायपुर व एक अन्य प्रतिष्ठित नेत्रालय में ईलाज ना एवं उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय होने व रेलवे की रियायत सुविधा भी बंद होने के कारण उनको एक सहयोगी के साथ श्री शंकरा नेत्रालय, चेन्नई में शासन की ओर से सहायता प्रदान कर ईलाज कराने का आ.पत्र दिया. इस पर मुख्य मंत्री महोदय ने विचार करने का आश्वासन दिया.
इसी प्रकार श्री गजानंद साहू ने दिव्यांग रोजगार योजना के अंतर्गत् स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु 3,00,000/- (तीन लाख रूपये) सहायता व सर्व श्री मोहन चिराम, ओम प्रकाश व सुधीर ढारगावें ने नौकरी हेतु आ.पत्र प्रस्तुत किया.
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.