रिपोर्टर ... राधेश्याम शर्मा
स्थान .. छुरिया . छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री स्वः रजिन्दर पाल भाटिया की प्रथम पुण्यतिथि में उमडा सैलाब
क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता थे स्वः रजिन्दर पाल भाटिया ।।
भाटिया परिवार के लघु भ्राता संतवन सिंह भाटिया स्वः रजिन्दरपाल भाटिया सुपुत्र जगजीत सिंह मंडी प्रागंण में प्रथम पुण्यतिथि के अवसर में भजन, डाक्टरों, द्वारा फ्री इलाज दवाई वितरण रामचरित मानस का वितरण किया गया ।।
रक्तदान शिविर , इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण ।।
दवाई का वितरण फ्री में किया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहु जिला महामंत्री सचिन बघेल दिनेश गांधी तैलचित्र में पुष्पांजलि अर्पित की नेताओं ने भाटिया जी राजनीति जीवन सहज सरल मिलनासार व्यक्तित्वधानी नेताओं में शुमार थे रजिन्दरपाल भाटिया अपराजेय योद्धा योद्धा थे । खुज्जी विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार जीत दर्ज की क्षेत्र की समास्याओं को लेकर हमेशा सघर्ष करने वाले नेता थे, अपने नेता की पुण्यतिथि में लोगो काफी भीड़ देखी गई ।
आम जनता बीच मंत्री होने बावजूद साधारण तरीके से मेल मुलाकात करते थे क्षेत्र के प्रत्येक लोगो बाकायदा नाम से जानते थे ,क्षेत्र में भाटिया जी जिंदर भैया के नाम से लोकप्रिय थे ।
भाटिया परिवार ने वृहद रुप स्वः भाटिया प्रथम पुण्यतिथि में भोज एंव रामचरितमानस का वितरण भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.