सिवनी
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई सिवनी द्वारा ग्राम बाड़ी वाडा में बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसने विधानसभा प्रभारी रवि मेश्राम जी विधानसभा उपाध्यक्ष उमाशंकर मर्सकोले जी समीम खान बसपा नेता में उपस्थित होकर ग्राम के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई चर्चा के दौरान वहां के लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में रोड नाली पानी कब पूर्णता है अभाव है एक भी पक्के मकान अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं और पिछले 3 माह से सोसाइटी से राशन भी नहीं मिल रहा है कुछ लोगों के पास तो राशन कार्ड भी नहीं हैं सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण जीवन यापन करने को मजबूर हैं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इनको सहयोग नहीं किया जा रहा है बैठक में मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित लता उईके लता यादव राजेंद्र भोलाराम उइके राजेंद्र उईके मनोज मेश्राम पुनाराम यादव सुमंत्र डेहरिया शिबू यादव रेखा मेश्राम जीतराम यादव सुनीता उईके सुनीता वरकडे गणेश यादव दीपक डेहरिया जितेंद्र उईके गन्नों बाई यादव मीना गजभिए हिरिया बाई छोटू यादव चंपा बाई सभी ने मिलकर यह जानकारी दी। *सिवनी मध्य प्रदेश से सीएनआई संवाददाता जय डेरिया की रिपोर्ट।।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.