बुधवार, 21 सितंबर 2022
सिवनी। भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर (Azadi Ka Amrit Mahotsav) ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी काॅलेज में प्रतियोगिताओं (Competition )का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
कार्यक्रम (Programs) के सह संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने बताया कि अगस्त 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ‘भारतीय स्वाधीनता के 75 बरस’ की थीम पर (Competition ) प्रतियोगिताओं के माध्यम से ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों का स्मरण और विद्यार्थियों को लोकतंत्र का जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
संयोजक डाॅ रविशंकर नाग ने बताया कि-
दो दिवसीय प्रतियोगिताओं (Competition ) में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं के बीच जमकर होड़ लगी रही। पहला स्थान पाने वाले विजेता विद्यार्थी को जिला स्तर पर काॅलेज(Collage) का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। परिणाम इस तरह रहा –
निबंध प्रतियोगिता – सिवानी सनाड्य प्रथम
भाषण प्रतियोगिता- नीतेश चौबे प्रथम
रांगोली प्रतियोगिता- नेहा बारमासे प्रथम
चित्रकला प्रतियोगिता- दिव्या बघेल प्रथम
पोस्टर प्रतियोगिता- नीलिमा चौधरी प्रथम
ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों की छोटी प्रेरक कहानी पाठ प्रतियोगिता – उज्ज्वल ठाकुर प्रथम
ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों की बड़ी प्रेरक कहानी पाठ प्रतियोगिता- संयम जैन प्रथम
गीत गायन प्रतियोगिता- निवेदिता नाग प्रथम
गीत लेखन प्रतियोगिता- पूजा चौकसे प्रथम
कविता गायन प्रतियोगिता- शिवानी
कविता लेखन प्रतियोगिता- पूजा चौकसे प्रथम
कोई बना तिलक तो कोई बनी झाँसी की रानी – स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस(Competition ) प्रतियोगिता की धूम रही। बलिदानियों का बाना पहनकर छात्र छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया। अधिकांश प्रतिभागी छात्राओं ने झाँसी की (Rani Laxmi Bai) रानी लक्ष्मीबाई के कई रूप दिखाये। दूसरी ओर बाल गंगाधर तिलक, रानी अहिल्या बाई और बेगम हज़रत महल भी मंच पर दिखाई दीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (बहुरूप परिधान) में उज्ज्वल ठाकुर ने बाल गंगाधर तिलक का रूप धरकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दो दिवसीय प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और प्रोफेसर रचना सक्सेना ने किया। क्रीड़ाधिकारी केसी राउर ने आभार जताया। कार्यक्रम में डाॅ रेशमा बेगम, (Dr poonam Ahirwar)डाॅ पूनम अहिरवार, प्रो सोनी भम्मरकर समेत समस्त स्टाॅफ का विशेष योगदान रहा।
संयोजक डाॅ रविशंकर नाग ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 और 23 सितम्बर को पीजी काॅलेज में होगी, जिसमें जिले भर के सभी शासकीय और गैर सरकारी काॅलेज के विद्यार्थीहिस्सा लेंगे। (Principal)प्राचार्य (Dr Sandhya Shreevastav)डाॅ संथ्या श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.